Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2023 | How to earn money from Meesho App?

Meesho App से पैसे कैसे कमाए? | How to earn money from Meesho App?

Meesho App के बारे में तो आपने सुना ही होगा,Meesho App एक ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप शॉपिंग कर सकते हैं|

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके लिए काफी काम का हो सकता है आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको मीशो एप से पैसा कमाने की पूरी जानकारी देने वाले हैं अतः आप इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें|

Meesho App क्या है? | What is Meesho App?

Meesho App क्या है? यदि आप मीशो एप के बारे में नहीं जानते हैं तो मीशो एप ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन है आपने फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील जैसे एप्लीकेशन का नाम सुना होगा.

उसी प्रकार का हमेशा एप्लीकेशन है जिससे आप कई प्रकार के सामान घर बैठे मंगा सकते हैं मीशो एप भी उन्हीं की तरह आपको घर बैठे सामान की डिलीवरी करने का कार्य करता है हालांकि यह एक अधिकतर गारमेंट प्रोडक्ट की अधिक सेलिंग करता है|

Meesho एप कहाँ का है, क्या यह सेफ हैं | Where is the Meesho app, is it safe

मीशो एप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा, यह एप्लीकेशन एक सुरक्षित एप्लीकेशन है इसमें आपको किसी भी प्रकार की हानि होने की संभावना नहीं है यह आपके लिए पूरी तरह सुरक्षित है .

आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से अपने स्मार्टफोन में उपयोग में ले सकते हैं|प्ले स्टोर के ऊपर मीशो एप्लीकेशन की अच्छी खासी रेटिंग भी मौजूद है

Meesho App का मालिक कौन है? | Who is the owner of Meesho App?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि नीचे एक शॉपिंग एप्लीकेशन है यह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां पर आपको कई प्रकार के प्रोडक्ट घर बैठे मिल जाते हैं.

एक पूरी तरीके से भारतीय एप्लीकेशन है जिसे भारत के दो IIT Dehli से ग्रेजुएट छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने बनाया है यह एप्लीकेशन के संस्थापक भी है दोनों ने मिलकर निशा एप्लीकेशन की शुरुआत दिसंबर 2015 में की थी|

Meesho App डाउनलोड कैसे करें | How to download Meesho App

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि निशा एप्लीकेशन एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसे आप इस स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं|

वहीं यदि आप आईफोन यूजर है तो आप इस एप्लीकेशन को आसानी से एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही आप अपनी मीशो वेबसाइट के रूप में भी उपयोग में ले सकते हैं|

Meesho App कैसे यूज़ करें (How to use Meesho app)

यदि आप निशा एप्लीकेशन को उपयोग में लेना चाहते हैं तो

इसके लिए आपको यह एप्लीकेशन डाउनलोड करें इंस्टॉल कर लेना है जिसके बाद इसे एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई कर ली इसके बाद आपको कुछ डिटेल भरनी पड़ेगी .

जिसमें आपका नाम ,एड्रेस ,पिन कोड ,जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और भी कई चीजें भर देना है इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा अब आप इसे मनचाहे अनुसार कोई भी चीज अपने दिए हुए पते पर मंगा सकते हैं|

  • Meeshoको इनस्टॉल कर ओपन करें.
  • अब Continue आप्शन पर क्लिक करें.
  • Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें.
  •  यह OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा.
  • यहाँ Continue पर क्लिक कर के Allow पर क्लिक करते जाना है.
  •  इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये.
  • Meesho App तैयार है.
  • अब Meesho App का इस्तमाल कर सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए | How to earn money from Meesho App

अब करते हैं मुद्दे की बात की मीशो एप से हम पैसा कैसे कमा सकते हैं, तो मीशो एप आपको कमीशन के आधार पर पैसे कमाने का मौका देता है.

यह कमीशन सभी प्रकार के अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग प्रकार का कमीशन होता है आप जितने प्रोडक्ट बेचते हैं, या फिर जितने महंगे प्रोडक्ट बेचते हैं आपको उतना ही अधिक प्रॉफिट होने का चांस रहता है|

मीशो बिज़नस काम कैसे करता है? | How does Meesho Business work?

अब बात करते हैं कि मीशो एप आपको किस प्रकार से पैसे कमाने का मौका देता है यदि आप फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और भी अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन चलाते हैं, और आप उन पर एक्टिव हैं और आपकी इन पर अच्छे खासे फ्रेंड मौजूद है तो आपने उसे हर महीने 20 से ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं |

आपको करना कुछ भी नहीं है आपको मीशो एप के ऊपर से कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करना है और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर देना है यदि आपके शेयर किए गए लिंक से कोई भी वह प्रोडक्ट या अन्य कोई भी प्रोडक्ट परचेज करता है तो आपको उस चीज का कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है|

यह कमीशन उस प्रोडक्ट की क्वालिटी क्वांटिटी और प्रोडक्ट के प्रकार के ऊपर निर्भर करता है आप 1 दिन में कितने भी प्रोडक्ट सोशल मीडिया अकाउंट के ऊपर शेयर कर सकते हैं|

Meesho Products की quality कैसी होती है? | How is the quality of Meesho Products?

आप में से अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल रहता होगा कि मीशो एप के ऊपर मिलने वाले प्रोडक्ट की कव्वाली दी कैसी होती होगी.

तो आपको जानकारी के लिए बता दूं कि मीशो एप के ऊपर मिलने वाली सभी प्रोडक्ट की क्वालिटी फ्लिपकार्ट अमेजॉन की तरह ही होती है क्योंकि यह भी एक ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म ही है|

Meesho Online Products को Resell कैसे करें | How to Resell Meesho Online Products

आप निशा ऐप के ऊपर प्रोडक्ट Resell करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं प्रोडक्ट Resell का मतलब होता है कि आप किसी भी प्रोडक्ट को शेयर करें, और उस प्रोडक्ट को कोई भी व्यक्ति आपके लिंक के जरिए यदि खरीदा है तो आपको उस चीज का कमीशन मिलता है|

मीशो Product को फेसबुक पर कैसे Resell करें? | How to Resell Meesho Product on Facebook?

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि मीशो एप के ऊपर Resell करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं अब आपके मन में सवाल होता होगा कि फेसबुक के अंदर क्या Resell कर सकते हैं|

इसका सवाल है कि आप फेसबुक के ऊपर मीशो एप के प्रोडक्ट की भी सेलिंग आसानी से कर सकते हैं, आपको किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर शेयर करना है, और यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रोडक्ट को आपके लिंक के जरिए खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है |

मीशो एप से कितना कमा सकते हैं? | How much can you earn from Meesho app?

हमने इस पूरे ब्लॉक में बताया है कि आप कैसे मीशो एप के ऊपर Resell का कार्य करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपके मन में सवाल होगा कि आप मीशो एप Resell प्रोग्राम से कितने पैसे कमा सकते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि यह कोई भी निश्चित नहीं है कि आप कितने पैसे कमाने वाले हैं यह आपकी सोशल मीडिया फॉलोअर्स आपके लिंक की शेयर, और आपके प्रोडक्ट की पहुंच के ऊपर निर्भर करता है जितने भी लोग आपके लिंक के जरिए प्रोडक्ट फ्री देंगे उतना ही आपको कमीशन मिलेगा आप इस में आसानी से हजारों रुपए कमा सकते हैं|

Meesho Help Line Number

Helpline Phone Number 08061799600
E-mail  help@meesho.com

FAQ : Meesho App Se Paise Kaise Kamaye

क्या मीशो से महिलाएं भी पैसे कमा सकती हैं?

हां मीशों से महिलाएं भी पैसे कमा सकती हैं, इसके लिए वे meesho पर खुद का समान बेच सकती हैं, या मीशो पर Reselling का Business कर सकते हैं |

क्या मीशो सच में पैसे देता है?

हाँ मीशो आपको असली के पैसे देता हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी बड़े ही सरलता के साथ मांगा सकते हैं |

मीशो पर बेचकर मैं कितना कमा सकता हूं?

आप मीशो मीशो पर अपना प्रोडक्ट बेचकर महीने के ₹30,000 से लेकर ₹50,000 तक की कमाई बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं |

निष्कर्ष

मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको इस ब्लॉग के माध्यम से “Meesho app se paise kaise kamaye” के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आपको यह ब्लॉक काफी पसंद भी आया होगा हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस ब्लॉग में समझाई गई सभी चीजें आसानी से समझ में आ गई हो लेकिन यदि फिर भी आपको किसी चीज को लेकर कंफ्यूजन है तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं|

read more…

Leave a Comment