airtel ka number kaise nikale | एयरटेल नंबर चेक कोड 2023

airtel ka number kaise nikale | एयरटेल नंबर चेक कोड 2023

airtel ka number kaise nikale | एयरटेल नंबर चेक कोड 2023- हालांकि यह समस्या अब बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन पहले के समय में यह समस्या बहुत अधिक देखने को मिलती थी, लेकिन वर्तमान में भी कई बार हमें अपने खुद के मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है|

लेकिन हमें अपना मोबाइल नंबर नहीं पता होता है ,यदि आप एयरटेल यूजर हैं और आपको अपनी सिम का मोबाइल नंबर नहीं पता है, तो आप कई बार परेशान होते हैं और आप कई जगह पर इसकी तलाश करते हैं लेकिन आपको संतुष्टि पूर्ण उत्तर नहीं मिलता है|

लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको एयरटेल सिम के मोबाइल नंबर निकालना बिल्कुल आसान तरीके से बनाने वाले हैं . यदि आपको यह blog पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों को यह blog शेयर करना ना भूले ताकि उनकी भी मदद हो सके |

Airtel Ka Number Kaise Nikale

यदि आपके मोबाइल नंबर में रिचार्ज है तो आप आसानी से किसी भी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर कॉल करके आसानी से अपने नंबर निकाल सकते हैं लेकिन यदि आपके मोबाइल में रिचार्ज नहीं है तो सबसे बड़ी समस्या यही आती है कि आप अपने नंबर कैसे निकाले |

इसके लिए हम आपको नीचे कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं जिसमें आप बिना रिचार्ज के भी अपना मोबाइल नंबर बिल्कुल आसानी से निकाल सकते हैं|

USSD Code से Airtel Ka Number Kaise Nikale

USSD Code यह बारे में तो आपने सुना ही होगा यदि नहीं सुना है तो हम आपको नीचे कुछ ऐसे नंबर देने वाले हैं यदि आप अपने मोबाइल नंबर में उन नंबर को डायल करके कॉल करते हैं तो आपके सामने स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा|

इस मोबाइल नंबर को डायल करने में आप के सिम से कोई भी रिचार्ज नहीं कटेगा या यदि आपकी सिम में कोई रिचार्ज नहीं है तो भी यह आसानी से काम करेगा|

  • *121#
  • *121*1#
  • *400*2*1*10#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *282#
  • *140*1600#

Airtel Thanks App से Airtel Sim Ka Number Kaise Nikale

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आप प्ले स्टोर से Airtel Thanks App डाउनलोड करके भी अपना मोबाइल नंबर आसानी से निकाल सकते हैं|

Customer Care से Airtel Number Kaise Nikale

यदि आप किसी भी प्रकार से मोबाइल नंबर नहीं निकाल पा रहे हैं तो आपके पास अंतिम उपाय कस्टमर केयर में आप कॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी एयरटेल सिम से 121,198 पर कॉल करके कस्टमर केयर की मदद से आप अपने मोबाइल नंबर को आसानी से जान सकते हैं जहां पर आपको 100% मदद मिलेगी|

WhatsApp से एयरटेल का नंबर कैसे निकाले

1) Airtel का नंबर WhatsApp के जरिए निकालने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp के App को Open करना होगा।

2) WhatsApp को Open करने के बाद, आपको ऊपर 3 Dots के आइकन पर क्लिक करना होगा।

3) 3 Dots के Icon पर क्लिक करने के बाद, आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसमे से आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

read more….

Leave a Comment