Best Instant Personal Loan Apps – Turant loan dene wala app

ये है Top 10 RBI Registered online loan app list | Turant loan dene wala app

दोस्तों आज के समय में पैसा बहुत ही जरूरी चीज बन गया है हर कोई भी जरूरी काम करने के लिए हमें पैसों की जरूरत होती है यदि हमारे पास पैसा नहीं होता है तो हमें कहीं ना कहीं से व्यवस्था करनी पड़ती है |

लेकिन जरूरत के समय पर हमें कोई भी यार या रिश्तेदार पैसे नहीं देता है और वर्तमान के समय को देखते हुए कोई भी व्यक्ति पैसे देने के लिए तैयार भी नहीं होता है|

इसलिए आज के ब्लॉग में हम आपको Turant loan dene wala app के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस ब्लॉग में मैं जो भी है बताऊंगा वह पूरी तरह से सुरक्षित होंगे वह किसी तरीके से आपके साथ धोखा नहीं करेंगे लेकिन आप इन एप्स का उपयोग अपने रिस्क पर करें क्योंकि यह बहुत ही अधिक मात्रा में आपसे इंटरेस्ट ले सकते हैं |

इसलिए आप इनकी पूरी प्राइवेसी पॉलिसी का ध्यान में रखते हुए loan ले अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आज के इस ब्लॉग में मैं पूरी कोशिश करूंगा कि आपको पूरी इंफॉर्मेशन बिल्कुल आसान भाषा में देने की कोशिश करें|

RBI Registered online loan app list

हम ऑनलाइन loan लेने के लिए काफी चीजें सर्च करते हैं जिनमें कई वेबसाइट फर्जी होती है किसके कारण हमें काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है यह वेबसाइट हमारी मजबूरियों का फायदा उठाती है और हमें अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाती है|

लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको सटीक तरीके से बेहतरीन और भरोसेमंद वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जहां से आपने तुरंत loan प्राप्त कर सकते हैं|

बेस्ट loan App निर्धारित करने वाले बिंदु।(Best personal loan app)

दोस्तों मार्केट के अंदर बहुत सी फर्जी App आ चुकी है जिनका सामने आपको धोखाधड़ी के साथ करना पड़ता है लेकिन आपको इन सभी चीजों के बताने के लिए मैं आपको कुछ ऐसे बिंदु बताने वाला हूं|

जिनको आप ध्यान से पढ़ें यदि यह बिंदु उस ऐप के अंदर लागू होते हैं तो ही आप उस ऐप से loan ले अन्यथा आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

(1)loan App की Play Store में उपस्थिति होना। Loan application having presence in Play Store.

अधिकतर loan App प्ले स्टोर के ऊपर मौजूद नहीं होते हैं क्योंकि वह प्ले स्टोर की प्राइवेसी पॉलिसी को फॉलो नहीं करते हैं जिसके कारण प्ले स्टोर उन्हें बाहर निकाल देता है |

लेकिन यह निश्चित नहीं है कि प्ले स्टोर के ऊपर मौजूद ऐप ही एक बेहतरीन ऐप होता है. लेकिन यह सुनिश्चित है कि प्ले स्टोर पर रहने वाले सभी एक पूरी तरीके से अच्छे होते हैं और भरोसेमंद होते हैं|

(2)loan App का RBI और NBFC से एप्रूव्ड होना। Approval of loan application from RBI and NBFC.

दोस्तों यदि आप किसी भी वेबसाइट या App से loan ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह जांच करनी है कि वह App RBI और NBFC के द्वारा अप्रूवल है या नहीं |

यदि वह App RBI और NBFC के द्वारा अप्रूवल नहीं है तो आपको उस ऐप से loan नहीं लेना है क्योंकि यदि आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी होती है तो उसके जिम्मेदार आप खुद होते हैं

(3)loan App की रेटिंग 4 से ज्यादा होना।

दोस्तों यदि आप किसी भी App से loan ले रहे हैं तो आप प्ले स्टोर में अन्य जगहों पर इस App की रेटिंग देख लो, क्योंकि यदि इस App की रेटिंग खराब होगी तो यह मान लीजिए कि उस ऐप का एक्सप्लेंस खराब है, loan लेने वाले App की रेटिंग सामान्य तक 4 से अधिक होना उपयुक्त माना जाता है

(4) loan App की कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना।

दोस्तो आप किसी भी वेबसाइट या एप से loan ले रहे हैं जब किसी भी कंपनी से loan ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले उसे कस्टमर सपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए क्या ऑफर है कंपनी आपको 24 घंटे कस्टमर सर्विस दे पा रही है या नहीं.

यदि नहीं है तो आपको उस कंपनी से दूरी बना लेनी चाहिए, क्योंकि भविष्य में यदि आपको कोई भी परेशानी होती है तो वहां पर आपको कोई भी सपोर्ट नहीं मिलेगा

(5) loan App में पारदर्शिता होना।

जिस भी कंपनी से आप loan ले रहे हैं उस कंपनी की पूरी जानकारी आपको पता होनी चाहिए जिनमें उस कंपनी के मालिक उस कंपनी की जगह उस कंपनी के बारे में पूरे डॉक्यूमेंट के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए.

अधिकतर loan कंपनियां यह बात आप से छुपाती है लेकिन यदि आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी पता होती है और भविष्य में आपके साथ धोखा होता है तो आप उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं |

(6)ब्याज और प्रोसेसिंग फीस का कम होना।

हम जितने भी ऑनलाइन माध्यम से loan अप्रूवल करवाते हैं उन सभी का इंटरेस्ट रेट काफी अधिक होता है जिसके कारण हमें काफी कम समय में बहुत यदि पैसे चुकाने पड़ते हैं .

यदि आप एक अच्छी loan अप्रूवल कंपनी की तलाश कर रही हैं. तो आज किस ब्लॉक में हम आपको पूरी वही जानकारी देने वाले है

(7)loan App की इमेल और वेबसाइट होना।

आप जिस भी कंपनी से loan ले रहे हैं उस कंपनी की वेबसाइट या कोई भी App ईमेल सपोर्ट होना बहुत ही जरूरी होता है जिसकी मदद से आप हर समय उस कंपनी के बारे में कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और उसे सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं|

Top 15 पर्सनल loan देने वाला ऐप | Top 15 Personal Loan Apps

1. क्रेडिटबी loan ऐप (KreditBee) – India’s Best Personal Loan App (KreditBee Instant Personal Loan App)

क्रेडिटबी loan ऐप (KreditBee) – India’s Best Personal Loan App वर्तमान में सबसे अधिक प्रचलित loan एप्लीकेशंस में से एक है जिसका उपयोग वर्तमान समय में युवा सबसे अधिक रूप से कर रहे हैं इस App में आपको सिर्फ कुछ ही मिनटों में हजारों पैसे लेकर ₹300000 तक का loan आसानी से मिल सकता है|

इस App से loan लेने के लिए आपको यह App प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी साथ ही आप इसे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर अपनी पूरी डिटेल देनी होगी साथ ही इसमें आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिन्हें आप सबमिट कर आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं|

आप जितनी अधिक पैसों की आवश्यकता है आप उतने अधिक पैसे लेकर आसानी से वह कुछ ही मिनटों में आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं . उसके बाद उन पैसों को आप किस्तों के रूप है वापस से जमा कर सकते हैं|

KreditBee Loan App Details

loan ऐप रेटिंग 4.4+ स्टार रेटिंग्स (860K+ Reviews)
न्यूनतम loan राशि 1000 रुपए
अधिकतम loan अमाउंट 3 लाख Rupees
इंटरेस्ट रेट 0% से 29.95% तक
आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक
कौन loan ले सकता हैं स्टूडेंट, पुरुष, महिला (कोई भी)
रिक्वायर्ड डाक्यूमेंट्स सेल्फी फोटो, PAN कार्ड (पहचान), आधार कार्ड (एड्रेस)

2. स्लाइस कार्ड loan एप | Slice Super App Instant Personal Loan Apply

SlicePay एप मैं आपको किसी भी प्रकार की क्राइटेरिया की जरूरत नहीं होती है, आपको किसी भी प्रकार के सिविल स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती है, और यदि आपका इनकम का कोई भी स्टेटस नहीं है तो भी आप इस App के जरिए आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं|

यह App सामान्यतः स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है जिनको सामान्यतः पॉकेट मनी की जरूरत होती है इस ऐप में आपको कोई भी ब्याज नहीं देना पड़ता है.

यदि आप की किस्त छूट जाती है तब ही आपको ब्याज देना होता है. इसके लिए आपको SlicePay का क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है|

Slice Super Details

loan एप्स रेटिंग 4.6+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम क्रेडिट राशि 2,000 रुपये
अधिकतम क्रेडिट अमाउंट 10 Lakh Rupees
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 12% से 15% सालाना ब्याज
आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक
पेमेंट पर कैशबैक गारंटीड 2% कैशबैक (हर ट्रानजेक्शन पर)
सालना और जोइनिंग फीस 1 रुपये भी नहीं (लाइफटाइम फ्री कार्ड)
हिडन चार्ज/शुल्क बिलकुल नहीं (0% Hidden Charges)

स्लाइसपे loan अप्प डाउनलोड – Google Play | Apple Store

3. पेटीएम loan एप्प (Paytm Personal Loan) – Paytm Instant Personal Loan Apply

पेटीएम के बारे में आप सभी ने सुना होगा, पेटीएम एक मनी ट्रांसफर App है जिसका उपयोग कर आप आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पैसों को भेज सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पेटीएम के माध्यम से आप loan भी ले सकते हैं और यह loan आप बिल्कुल आसान तरीके से ले सकते हैं |

पेटीएम ऐप आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर loan देता है इस App के माध्यम से आप ₹300000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, पेटीएम पर यदि आप loan लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 25 के आसपास होना बहुत जरूरी है |

साथ ही इसके लिए आपको पैन कार्ड आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है आप इस App में ₹10000 से लेकर ₹300000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

Paytm Personal Loan Details

loan अप्प रेटिंग 4.6+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम loan राशि 10,000 रुपये
अधिकतम loan अमाउंट INR 3 लाख
एनुअल इंटरेस्ट रेट 10.5% से 48% तक (30 दिन के लिए 0% पर)
आवेदन करने वाला की उम्र 25-60 साल तक
ज़रूरी डाक्यूमेंट्स आपका PAN नंबर
आपका सिग्नेचर नहीं चाहिए (100% पेपरलेस)
loan प्रोसेस समय मात्र 2 मिनट लगेंगे

पेटीएम अप्प डाउनलोड लिंक – Android और iOS Phones

4. नावी loan अप्प (Navi Application) Navi Instant Personal Loan Apply

Navi एप वर्तमान में भारत के अंदर एक नया App है और यह एक loan App है इस loan App के माध्यम से आप loan ले सकते हैं यदि आप का क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक है तो आप इसके माध्यम से loan लेने योग्य हैं इसके लिए आपकी उम्र 18 प्लस होना बहुत ही आवश्यक है |

साथी आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड अपना बहुत जरूरी है एक बार आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाता है तो आपको तुरंत loan आपके बैंक अकाउंट के अंदर ट्रांसफर कर दिया जाता है|

इस App के माध्यम से आप ₹10000 से लेकर ₹2000000 तक का loan आसानी से ले सकते हैं इस loan की ईएमआई अभी 3 महीने से लेकर 72 महीने तक की होती है|

Navi Instant Personal Loan Apply

loan App रेटिंग 4.2+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम loan अमाउंट 10,000 रुपए
अधिकतम loan राशि INR 20 Lakh
ब्याज दर 9.9% से 36% तक
आवेदक की आयु 18 से 65 साल के बीच
उपलब्ध loan के प्रकार पर्सनल और होम loan ले सकते हैं
loan EMI समय अवधि 3 महीने से लेकर 72 महीने तक
loan सैन्कशन सिस्टम विडियो KYC होगा (आधार, सेल्फी और PAN के साथ)

नावी loan ्स एप्प डाउनलोड – गूगल प्ले स्टोर | एप्पल स्टोर

5. मनीव्यू loan ऐप (MoneyView) – MoneyView Instant Personal Loan Apply

यदि आपको एक आपातकालीन पैसों की जरूरत है और आप पैसों के लिए एक loan App की तलाश कर रहे हैं तो आप MoneyView की तरफ जा सकते हैं इस App के माध्यम से आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर 5 साल तक का loan आसानी से प्राप्त हो जाएगा|

इसे App के माध्यम से आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का loan ले सकते हैं इसे App से loan लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष तक होना आवश्यक है |

साथ ही आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे डाक्यूमेंट्स बहुत जल्दी होता है आपके डॉक्यूमेंट जैसे ही यह कंपनी वेरीफाई करती है आपका पैसा तुरंत आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जाता है|

 MoneyView Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan राशि 5,000 रुपये
अधिकतम loan अमाउंट 5,00,000 Rupees
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 1.33% हर महीने
आवेदनकर्ता की उम्र 21-57 वर्ष तक

मनीव्यू ऐप डाउनलोड – Google Play Store

6. धनी फ्रीडम loan (IndiaBulls Dhani Loans) IndiaBulls Dhani Loans Instant Personal Loan Apply

धनी फ्रीडम loan (IndiaBulls Dhani Loans) loan देने के लिए एक बेहतरीन कंपनी है जिसका उपयोग आप आसानी से loan लेने के लिए कर सकते हैं इस App का उपयोग कर आप कुछ ही मिनटों में आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं |

इस App के माध्यम से लिए गए loan को आप 3 महीने से लेकर 36 महीनों में आसानी से चुका सकते हैं, इस कंपनी से loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए. इस ऐप के माध्यम से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

IndiaBulls Dhani Loans Instant Personal Loan Apply

loan एप्प रेटिंग 4+ स्टार रेटिंग्स
न्यूनतम loan अमाउंट 10 हज़ार रुपए
अधिकतक loan राशि 5 लाख रुपये
वार्षिक ब्याज दर 0% से 13.99% तक
आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से उपर
धनि loan एप डाउनलोड – Android एवं iPhone

7. पेसेंस फ्लेक्सिबल loan (PaySense) | PaySense Instant Personal Loan Apply

PaySense कंपनी की एक और वेबसाइट दोनों मौजूद है जिसके माध्यम से आप आसानी से आसान किस्तों में ब्याज प्राप्त कर सकते हैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि इस ऐप के माध्यम से आप यदि आपकी मानसिक सैलरी 18000 से कम है तो भी आप इस ऐप के माध्यम से loan ले सकते हैं |

इस एप के द्वारा लिए गए लोगों को आप 3 महीने से लेकर 60 महीने तक आसानी से ईएमआई किस्तों पर छुपा सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक की राशि आसानी से loan के रूप में प्राप्त कर सकते हैं |

इस ऐप में loan के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष होना आवश्यक है साथ ही आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है|

PaySense Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan अमाउंट 5,000 Rupees
अधिकतम loan राशि 5 लाख रुपये
सालाना ब्याज 16% से 36% तक
आवेदन करने वाला की आयु 21-60 साल के बीच

पेसेंस loan ऐप डाउनलोड लिंक – Google Play Store

8. मनीटैप App (MoneyTap Loan 2.0) | MoneyTap Loan 2.0 Instant Personal Loan Apply

MoneyTap Loan 2.0 loan लेने के लिए एक बेहतरीन App है जिसमें आपको एक बेहतरीन फीचर देखने को मिलता है ,इस App में आप जितने पैसे अप्लाई करते हैं उतना ही पैसे का आपको ब्याज देना पड़ता है|

उससे अधिक पैसों का आपको ब्याज नहीं देना पड़ता है, यही फीचर इस App को अन्य App से अलग बनाता है.

इस App के माध्यम से आप ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस App में आपको अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 23 साल से 55 साल के बीच में होना जरूरी है|

MoneyTap Loan 2.0 Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan अमाउंट 3 हज़ार Rupees
अधिकतम loan राशि 5 लाख रुपये
वार्षिक ब्याज दर 13% से 18% तक
आवेदनकर्ता की आयु 23-55 साल के बीच
मनीटैप loan अप्प डाउनलोड – गूगल प्ले स्टोर | एप्पल स्टोर

9. अर्लीसैलरी loan ्स (EarlySalary Loan App) EarlySalary Loan App Instant Personal Loan Apply

EarlySalary Loan App App उन लोगों के लिए वरदान है जिन लोगों को महीने के अंत में पैसों की कमी महसूस होती है ,तो वह लोग अपनी कम सैलरी होने के बाद भी EarlySalary Loan App से आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं |

इस App से ₹5000 से लेकर ₹500000 तक की loan अमाउंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और इसके द्वारा लिए गए loan को आप 24 महीने की आसान किस्तों के अंदर चुका सकते हैं|

 EarlySalary Loan App Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan राशि 5,000 रुपये
अधिकतम loan अमाउंट 5 लाख Rs.
सालाना इंटरेस्ट रेट 24% से 30% तक
आवेदन करने वाला की उम्र 21-55 वर्ष

अर्ली सैलरी एप डाउनलोड लिंक – Android Store | Apple Store

10. mPokket Mobile App (mPokket Mobile App Instant Personal Loan Apply)

mPokket Mobile App एक बेहतरीन App है जो सामान्यतः कॉलेज स्टूडेंट के लिए बनाया गया है इस एप्लीकेशंस के अंदर आप ₹500 से लेकर ₹20000 तक की loan काफी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और इसके द्वारा लिए गए loan को 2 महीने से 4 महीने के अंदर आसानी से छुपा सकते हैं|

यह App एक बेहतरीन App है जिसमें loan प्राप्त करने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी होता है इसमें आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष की होना आवश्यक है|

mPokket Mobile App Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan अमाउंट 500 रुपये
अधिकतम loan राशि 20,000 Rupees
ब्याज दर 1% से 6% प्रतिमाह
आवेदक की आयु 18-40 साल तक

11. CASHe Loan App (CASHe Instant Personal Loan Apply)

CASHe Loan App App के अंदर आप कुछ ही मिनटों में अप्लाई करने के बाद हजार ऊपर से लेकर ₹400000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

इस App के अंदर loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत आवश्यक है आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद कुछ ही घंटों के अंदर आपके अकाउंट के अंदर कैसे आ जाते हैं|

CASHe Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan राशि 1000 रुपये
अधिकतम loan अमाउंट 4 लाख रुपए
रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 27% से 33% तक
आवेदनकर्ता की उम्र 18-57 साल

12. SmartCoin (Loan Lene Wala Application) SmartCoin Instant Personal Loan Apply

SmartCoin (Loan Lene Wala Application) घर की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए यह App loan के लिए एक बेहतरीन App माना जाता है इस App के माध्यम से आप ₹4000 से लेकर ₹100000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

इसके लिए आपको कोई अधिक सैलरी स्टेटस होने की आवश्यकता नहीं है साथ ही इस App में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना आवश्यक है साथ ही इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होना अति आवश्यक है|

SmartCoin Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan अमाउंट INR 4000
अधिकतम loan राशि INR 1 Lakh
सालाना ब्याज 20% से 36% तक
आवेदन करने वाला की आयु 18 साल से ज्यादा

समार्टकॉइन अप्प डाउनलोड लिंक – गूगल प्ले स्टोर

13. LazyPay (LazyPay Instant Personal Loan Apply)

LazyPay के माध्यम से आप मात्र कुछ मिनटों में loan प्राप्त कर सकते हैं यदि आप के डाक्यूमेंट्स जिनमें आधार कार्ड पैन कार्ड फोटो वेरिफिकेशन हो जाती है तो आपको कुछ ही मिनटों में अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है|

इस App में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 22 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है, इस App के माध्यम से आप ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं|

LazyPay Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan राशि 10,000 Rupees
अधिकतम loan अमाउंट 1,00,000 रुपये
इंटरेस्ट रेट 15% से 32% तक
आवेदक की उम्र 22-55 वर्ष के बीच

लेजी पे loan एप्प डाउनलोड – Google Android StoreiPhone Store

14. क्रेडि अप्प (Credy Low Interest) – Credy Low Interest Instant Personal Loan Apply

क्रेडि अप्प (Credy Low Interest) – Online Mobile Loan Application एक शानदार loan लेने के लिए App मानी जाती है जिसके अंदर ब्याज दरें बहुत ही कम होती है साथ ही इसमें कोई भी हिडन चार्जेस नहीं होता है .

इस App के माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना आवश्यक है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है|

Credy Low Interest Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan अमाउंट 10,000 रुपये
अधिकतम loan राशि INR 1 लाख
मासिक ब्याज दर 1% से 1.5% तक
आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से ज्यादा

क्रेडि App डाउनलोड लिंक – Official Website

15. Kissht Digital Loans (Kissht Digital LoansI nstant Personal Loan Apply)

Kissht Digital Loans के माध्यम से आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का loan आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इस App में अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष होनी आवश्यक है|

साथिया भारतीय नागरिक होना भी आवश्यक है साथ ही आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड कैसे डॉक्यूमेंट होना अति आवश्यक है|

Kissht Digital LoansI nstant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan राशि 5,000 रुपये
अधिकतम loan अमाउंट 1,00,000 Rupees
एनुअल इंटरेस्ट रेट 14% से 26% तक
आवेदन करने वाला की उम्र 21 वर्ष से ऊपर

किश्त loan वाला ऐप डाउनलोड – गूगल प्ले स्टोर | एप्पल आईफोन स्टोर

16. LoanTap App (कम ब्याज पर loan लेने वाला ऐप) LoanTap App Instant Personal Loan Apply

LoanTap App बहुत ही कम ब्याज दरों में loan देने वाला App है यह App अपने “Bringing Dreams To Life” की टैगलाइन के साथ LoanTap काफी कम ब्याज दरों पर हमे Customized loan देता है।

इस App के अंदर आप ₹200000 से लेकर ₹500000 तक की loan आसान किस्तों पर ले सकते हैं इस App में आवेदन के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी आवश्यक है साथ ही इसके लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होना भी आवश्यक है\

 LoanTap App Instant Personal Loan Apply

न्यूनतम loan अमाउंट 2 लाख Rupees
अधिकतम loan राशि 10 लाख रुपये
ब्याज दर 12% वार्षिक से शुरू
आवेदक की आयु 21-60 साल

loan -टैप App डाउनलोड लिंक – Play Store | Apple Store

मोबाइल एप्प से loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility to avail loan through mobile app)

जैसा कि हमने आपको बताया है कि कौन से ऐप में कौन-कौन सी योग्यता चाहिए loan लेने के लिए तो आपको बता दी थी loan लेने के लिए सभी ऐप्स में आधार कार्ड पैन कार्ड होना बहुत आवश्यक है साथ ही आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना आवश्यक है|

साथ ही आप पहले यदि कोई भी loan दिए हैं तो उसकी कोई भी किश्त ड्यू ना हो. साथिया का सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए आप भारत के नागरिक होना आवश्यक है

  • क्रेडिट स्कोर बढ़िया होना चाहिए।
  • मासिक आय कम से कम 15,000 होनी चाहिए।
  • कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास उसका अपना आधार कार्ड और PAN Card होना ज़रूरी है।

पर्सनल loan ऐप से उधार लेने के लिए दस्तावेज (Documents to borrow from the Personal Loan App)

आप यदि किसी भी App से loan लेते हैं तो उसके लिए आपको कोई भी काश डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए इसमें आपको आधार कार्ड पैन कार्ड का होना आवश्यक है साथ ही आपकी सैलरी सिर्फ होना भी जरूरी है|

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सैलेरी स्लिप
  • बढ़िया क्रेडिट स्कोर
  • पिछले 6 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • एड्रेस प्रूफ

सवाल जावाब (FAQs) – ऑनलाइन loan अप्प 2022 | Instant Loan Lene Wala App

1- मोबाइल से loan लेने के लिए सबसे बढ़िया एप कोन सा है?

यदि आप मोबाइल App के जरिए loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए हमने हमारे इस पूरे ब्लॉग में कई ऐसे App बताएं हैं जिससे आप आसानी से पर्सनल loan दे सकते हैं, तो आप इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़िए तब आपको पता चल जाएगा कि कौन सा ऐप बेस्ट रहेगा आपके लिए

2- अगर मैं तुरंत loan ऐप की EMI राशि ना चुकाऊं तो क्या होगा?

यदि आप किसी भी App के माध्यम से loan ले रखे हैं और यदि आप उस loan की EMI नहीं पाते हैं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज के साथ किस्त को चुकाना पड़ता है

3- loan अप्प पर loan के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं?

यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमेशा समय पर अपनी किस्तों को जमा करना रहता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर लगातार बढ़ता रहता है

4- मोबाइल एप्प से loan लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

loan App की Play Store में उपस्थिति होना।
loan App का RBI और NBFC से एप्रूव्ड होना।
loan App की रेटिंग 4 से ज्यादा होना।
कस्टमर सपोर्ट अच्छा होना।
loan App में पारदर्शिता होना।
loan App की इमेल और वेबसाइट होना।
ब्याज और प्रोसेसिंग फीस का कम होना।

READ MORE

Affiliate Marketing क्या है | What is Affiliate Marketing and earn money from it?

Pan Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How to Apply for PAN Card Online

Video Dekhkar Paise Kaise Kamaye Wala Apps 2023?

Ads Dekhkar Paise Kamane Wala Apps | Ads देखकर पैसे कमाने वाला APP 2023

Leave a Comment