Affiliate Marketing क्या है | What is Affiliate Marketing and earn money from it?

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? | What is Affiliate Marketing and how to earn money from it?

अगर आप टेक्नोलॉजी की दुनिया का थोड़ा सा भी नॉलेज रखते हैं तो आपने Affiliate Marketing के बारे में सुना ही होगा|

लेकिन आपको यह नहीं पता कि यह होता क्या है, का उपयोग कैसे करना है? ,इस से पैसे कैसे कमा सकते हैं?, यह कार्य कैसे करता है ?यह सभी सवाल आपके मन में लगातार करते रहते होंगे|

तो आज के ब्लॉक में हम आपको आपके मन में चल रहे सभी सवालों को शांत करने की दृष्टि से आए हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है – What is Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing ऐसा जरिया है जिसमें आप किसी भी कंपनी, या किसी भी प्लेटफार्म की चीजों को भेज अपना कमीशन कमा सकते हैं| इसके लिए आप कोई भी कंपनी या कोई भी प्रोडक्ट अपने आप से चुन सकते हैं|

आप Affiliate Marketing के लिए शॉपिंग साइट, और भी अन्य घरेलू, प्रॉपर्टी, की चीजों को कंपनी से अपने थ्रू बिकवा कर उस चीज का कमीशन कमा सकते हैं|

आज के समय में दुनिया के सभी ब्लॉगर, सोशल मीडिया हैंडलर, मार्केटिंग करके अपनी वेबसाइट या अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपने इंप्रेस करने के तरीके से कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर आते हैं और कमीशन प्राप्त करते हैं|

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है? | How does Affiliate Marketing work?

अब आपके मन में होगा कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है और आप इसे कैसे कर सकते हो इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है| इसके लिए आपके पास आपकी अपनी वेबसाइट, या फिर कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट होना चाहिए |

लेकिन आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर्स होने बहुत ही जरूरी है| आप अगर अपने ब्लॉग या अपनी वेबसाइट के जरिए Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो इसके लिए आप की वेबसाइट का ट्रैफिक लगभग रोजाना का 5000 होना बहुत जरूरी है |

इसके अलावा सोशल मीडिया पर आपके 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए, जिसे आप के जितने ज्यादा विजिटर्स आपकी पोस्ट या प्रोडक्ट करके लिख करेंगे और उसे कहीं देंगे उतना ही कमीशन आपको मिलता रहेगा |

एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण परिभाषाएँ | Some important definitions related to affiliate marketing

1. Affiliates:

Affiliates वह व्यक्ति होता है जो अपनी वेबसाइट या किसी भी अन्य प्लेटफार्म के जरिए अन्य कंपनियों को प्रोडक्ट्स का प्रचार कर उन प्रोडक्ट को सेल करता है|

2. Affiliate Marketplace:

यह वह जगह होती है जहां पर आप Affiliate Marketing करते हैं| और उस कंपनी के प्रोडक्ट बेचते हैं उदाहरण के लिए जैसे amazon.app Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम, फ्लिप कार्ड Affiliate, और भी अन्य कंपनियां होती है जहां पर आप काम करते हैं|

3. Affiliate ID:

Affiliate ID एक ऐसी आईडी होती है जो आपको जिस कंपनी में आप काम करना चाहते हैं उसके जरिए आपको मिलती है यह एक ऐसी आईडी होती है ,जो एक व्यक्ति के पास एक ही होती है | कुल मिलाकर यह आपकी पहचान होती है| और कंपनी में आपको इसी आईडी के जरिए जाना जाता है|

4. Affiliate link:

एफिलिएट लिंक वह होते हैं| जिनका उपयोग आप ग्राहकों को उस साइट पर ले जाने के लिए करते हैं जैसे आपको कोई भी मोबाइल बेचना है तो आप अमेजॉन से उस मोबाइल का एफिलिएट लिंक बनाकर अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करें और जैसे ही कोई विजिटर उस लिंक पर क्लिक करेगा| तो वह आपके एफिलिएट मार्केटिंग सेजरिया आपकी वेबसाइट पर पहुंच जाएगा और वह अगर उसको प्रोडक्ट को खरीदा है तो आपको उसका अच्छा कमीशन मिलेगा|

5. Commission:

यह शब्द एक ऐसा शब्द है, जिसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग ज्वाइन किए हो| कमीशन किसी भी चीज मैं आप होता प्राप्त होता है जब सामने वाली कंपनी को उस चीज से लाभ हुआ हो तो वह आपको उस चीज का कुछ प्रतिशत कमीशन देती है|

6. Link Clocking:

Link Clocking कोई बड़ा शब्द नहीं है आपने bit.ly का नाम तो सुना ही होगा| जिस प्रकार आप बड़े लिंग को छोटा करने के लिए bit.ly का उपयोग करते हैं उसी प्रकार अमेजॉन के बड़े लिंग को को छोटा करने के लिए Link Clocking का इस्तेमाल किया जाता है|

7. Affiliate मैनेजर:

Affiliate मैनेजर एक ऐसी पोस्ट है जिसमें कुछ व्यक्तियों को कार्य करने की अनुमति मिलती है और वे व्यक्ति उस कंपनी के Affiliate प्रोग्राम को हैंडल करते हैं वही Affiliate मैनेजर होते है|

8. Payment Mode:

एफिलिएट मार्केटिंग में आप जो भी कमीशन कम आते हैं उस कमीशन को आप जिस माध्यम से लेना चाहते हैं उसे Payment Mode कहते हैं यह माध्यम यूपीआई बैंक अकाउंट हो सकता है|

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? | how to earn money from affiliate marketing

आज के समय में अधिकतर ब्लॉगर और सोशल मीडिया अकाउंट रखने वाले व्यक्ति किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ जाते हैं और उससे पैसे कमाते हैं|

इसके लिए वह व्यक्ति उस कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम लिंक स्कोर अपनी सोशल मीडिया ब्लॉग्स पर शेयर करते हैं, वह जितने भी लोग उनके लिंक के थ्रू शॉपिंग साइट्स पर जाएंगे उतना ही ज्यादा उनको कमीशन मिलेगा|

bast Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

अब तक आप एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में जान चुके हैं लेकिन अब आगे सवाल आता है कि आप कौन सी Popular Affiliate Marketing sites का इस्तेमाल करें जिससे आपको अधिक रेवेन्यू मिले |

कुछ कंपनियां ऐसी होती है जो अधिक कमीशन देती है कुछ कंपनियां ऐसी होती है जो बहुत कम कमीशन है| कंपनियां प्रोडक्ट के अनुसार दी कमीशन देती है|

अगर आपको बेस्ट एफिलिएट कंपनी के बारे में बताओ अब तक सबसे ज्यादा लोग Amazon Affiliate का उपयोग करते हैं और उन्हें जहां से अच्छा खासा पैसा भी होता है|

Best Affiliate Marketing Sites :

1. Amazon Affiliate

2. Snapdeal Affiliate

3. Clickbank

4. Commision Junction

5. eBay

Affiliate Marketing के sites को join कैसे करें? | How to join Affiliate Marketing sites?

अब सवाल आता है कि आप किसी भी कंपनी का Affiliate Marketing को ज्वाइन कैसे करें तो आपको इसके लिए करना कुछ भी नहीं है यह बहुत ही आसान है उसके लिए आपको उस कंपनी के सभी नियम का पालन करना होगा और आपको क्रिएट न्यू अकाउंट करना होगा |

जिसमें आपको कुछ डिटेल कोच्चि जाएगी जो निम्न प्रकार है| Name Address Email Id Mobile Number Pancard Detail Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे) Payment Details ( जहां आप चाहते हैं की आपकी सारी earning भेजी जायगी )

आप अपने ब्लॉग पर यह सभी जानकारियां सही तरीके से बरनी के बाद आपको ईमेल पर कंफर्मेशन का मैसेज आएगा , जिसमें आपको कंफर्म कर देना, कंफर्म करने के बाद आपको अभी तक कंपनी के एफिलिएट डेक्सटॉप पर जाना है |

जहां पर आप जिस प्रोडक्ट को बेचना चाहते हैं उसका लिंक कॉपी कर कर आप अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं |

बस आपको इतना ही करना है, यह बहुत आसान है जैसे जैसे आप इसका उपयोग करेंगे यह आपके लिए आसान होता जाएगा |

Affiliate Program join करने से पहले इन चीज़ों का ख़ास ख्याल रखें

  • उसमें क्या banners available हैं
  • Promotional matter में क्या सुविधा उपलब्ध है
  • Affiliate control panel है या नहीं
  • Minimum payout कितनी है
  • Payment method क्या क्या हैं
  • Tax form की जरुरत होती है या नहीं
read more
 

Leave a Comment