Computer का आविष्कार किसने और कब किया?(Who invented the computer and when?)
Computer की खोज किसने की थी? ( Who invented Computer in Hindi)
आपके मन में बहुत से सवाल रहते होंगे कि कंप्यूटर की खोज किसने की थी तो आपको जानकारी के लिए बता दूं कि कंप्यूटर की खोज ब्रिटेन के गणितज्ञ और महान वैज्ञानिक Charles Babbage ने की थी |
यह प्रथम कंप्यूटर मैकेनिकल कंप्यूटर के सिद्धांत को पता लगाने में कामयाब रहे थे इसलिए कि मैं कंप्यूटर का पिता भी कहा जाता है, इन्होंने यह कारनामा 1822 मैं किया था लेकिन बाद में इन्होंने कंप्यूटर में कई बदलाव किए और आगे से आगे कंप्यूटर को बढ़ाते रहें|
Electronic Computer का आविष्कार किसने किया था? (Who invented the Electronic Computer?)
Electronic Computer अविष्कार की बात करें तो इस कंप्यूटर का आविष्कार 1945 में अमेरिका की आर्मी के लिए किया गया था इस कंप्यूटर का निर्माण J. Presper Eckert, John Mauchly और John Vincent Atanasoff के द्वारा किया गया था |
लेकिन आपको बता दें कि यह कंप्यूटर लगभग 18 वर्ग फीट की जगह के अंदर आता था जबकि इसको चलाने के लिए 200 किलो वाट की ऊर्जा की आवश्यकता होती है|
Commercial Computer का आविष्कार किसने किया? (Who invented Commercial Computer?)
Commercial Computer इस कंप्यूटर को इंडस्ट्रियल कंप्यूटर भी कहा जाता है इस कंप्यूटर का निर्माण J. Presper Eckert और John Mauchly के द्वारा 1951 में किया गया था यह एक UNIVAC के नाम से भी जाना जाता था|
Electronic Digital Computer का आविष्कार किसने किया? (Who invented the Electronic Digital Computer?)
Electronic Digital Computer का निर्माण Clifford Berry और Dr.John V. Atanasoff के द्वारा किया गया था जैसे-जैसे कंप्यूटर की तकनीकी आगे बढ़ती जा रही थी कंप्यूटर की पीढ़ी अभी वैसे वैसे ही आगे बढ़ती जा रही थी और कंप्यूटर की वैसे वैसे एडवांस बनता जा रहा था|
Personal Desktop Computer का आविष्कार किसने किया? (Who invented Personal Desktop Computer?)
पर्सनल कंप्यूटर का निर्माण एक इटालियन कंपनी Olivetti के द्वारा 1664 में किया गया था शुरुआत में पर्सनल कंप्यूटर की कीमत लगभग 2 करोड पर हुआ करती थी |
लेकिन बाद में इसे 1985 में Atari Corporation ने 520ST कंप्यूटर बनाया था. जिसमें 256 KB रैम और एक फ्लोप्पी डिस्क भी मौजूद था|
Generations of Computers – Computer Fundamentals
- First Generation Computers (1940-1956)
- Second Generation Computers (1956-1963)
- Third Generation Computers (1964-1971)
- Fourth Generation Computers (1971-Present)
- Fifth Generation Computers (Present and Beyond)
read more…
- सबसे अच्छी Web Hosting 2023 में?
- Instagram Reels kaise Download kare?
- Affiliate Marketing क्या है
- Fake Number Se Call Kaise Kare
- Pan Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें
- Best Photo Editing Apps 2023
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App डाउनलोड करें
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला APP 2023