ChatGPT क्या है और कैसे काम करता है? | What is ChatGPT and how does it work?
हाल ही में लांच हुआ ChatGPT लोगों के बीच में और इंटरनेट की दुनिया में काफी सुर्खियों में बना हुआ है ,मैं अभी कुछ दिनों पहले ही इंटरनेट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी पढ़ रहा था तब मैं इसे पढ़कर काफी चौक गया|
जहां पर न्यूज़ चैनलों और इंटरनेट आर्टिकल्स में इसका दावा किया जा रहा था कि ChatGPT आने वाले दिनों में गूगल को 50 देगा क्या यह पूरी तरीके से सच है इसका खुलासा आज हम इस ब्लॉग में करने वाले हैं मेरी भी मन में कई सवाल थे लेकिन मैंने उन सवालों को इंटरनेट पर खोज कर समाधान कर लिया है|
लेकिन क्या आपके मन में भी ChatGPT को लेकर सवाल उठ रहे हैं तो आज इन सारे सवालों का समाधान मैं आपको इस ब्लॉग में करने वाला हूं तो चलिए बिना किसी देरी के ChatGPT के बारे में जानते हैं|
ChatGPT क्या है? – What is ChatGPT in Hindi
ChatGPT को OpenAI के द्वारा तैयार किया गया है यह एप्लीकेशन large language model GPT-3.5 पर कार्य करता है|
ChatGPT कैसे काम करता है?
आपको मैं एक उदाहरण के तौर पर बताता हूं कि ChatGPT कैसे कार्य करता है यदि आप ChatGPT से पूछते हैं कि मुझे गणतंत्र दिवस पर निबंध चाहिए, और यह आपको कुछ ही मिनट में हिंदी या इंग्लिश जिस भी भाषा में आप चाहे उस पर आपको एक बढ़िया स्पीच तैयार करके दे देगा|
वह भी बिल्कुल आसान भाषा में लेकिन यदि यह कार्य आपको गर्ल पर करते हैं तो गूगल आपको कई वेबसाइट के लिंक देता है जिसे पर आपको अलग-अलग जाकर देखना पड़ता है लेकिन ChatGPT इन सभी से अलग है यह अपने हिसाब से कार्य करता है|
ChatGPT का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले OpenAI की वेबसाइट पर जाएं.
- आपके सामने “Introducing ChatGPT” हेडिंग के साथ एक पेज खुलेगा.
- इसे scroll down करें और Try ChatGPT बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको एक Log-in का विकल्प दिखाई देगा.
- अब अपनी Email ID और password के साथ नया अकाउंट बनाएं.
- इसके बाद आपको email verify करने के लिए कहा जाएगा.
- वेबसाइट verification के लिए आपका phone number भी मांगेगी.
- सेटअप पूरा होने के बाद, आप सर्च बार में टाइप कर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
ChatGPT के उपयोग
- आप Customized Resume और Cover Letter प्राप्त कर सकते हैं
- आप पेचीदा Math Problems को हल कर सकते हैं
- किसी भी टॉपिक पर जानकारी ले सकते हैं
- आप किसी भी शैली में संगीत लिख सकते हैं
- कोड को Write, Debug और Explain करें
क्या ChatGPT गूगल सर्च या इंसानों की जगह ले सकता है?
क्या ChatGPT गूगल सर्च या इंसानों की जगह ले सकता है? जब आप इस चीज को गूगल पर सर्च करते हैं तो इसके आपको कई रिजल्ट दिखाई देते हैं, लेकिन यह सभी रिजल्ट अलग-अलग प्रकार के तर्क देते हुए नजर आते हैं|
लेकिन यह एक नई तकनीक की है जिसमें हमें काफी प्रकार के एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन आप को साफ जाहिर कर बता दूं कि गूगल पिछले कुछ सालों से लगातार अपनी मार्केट में वृद्धि कर चुका है |
इसलिए कोई भी नई कंपनी आ कर जल्दी से गूगल को टक्कर नहीं दे सकती और इंसान की जगह तो कोई भी सॉफ्टवेयर नहीं ले सकता |
ChatGPT को किसने बनाया है?
ChatGPT को OpenAI कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है, जो कि एक AI research और deployment कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में स्थित है|
क्या ChatGPT फ्री है?
Open AI का test period चल रहा है, जहां आप ChatGPT का free में इस्तेमाल कर सकते हैं. final product के लिए फीडबैक का इस्तेमाल करना चाहती है|
read more…
- सबसे अच्छी Web Hosting 2023 में?
- Instagram Reels kaise Download kare?
- Affiliate Marketing क्या है
- Fake Number Se Call Kaise Kare
- Pan Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें
- Best Photo Editing Apps 2023
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App डाउनलोड करें
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला APP 2023