जीबी व्हाट्सएप क्या है | GB WhatsApp APK Download (Updated) 2022 Anti-Ban

 जीबी व्हाट्सएप क्या है | GB WhatsApp APK Download (Updated) 2022 Anti-Ban

GB WhatsApp APK Download , gb whatsapp new version gb whatsapp download latest version download gb whatsapp apk gb whatsapp plus gp whatsapp downloading fm whatsapp latest version fm whatsapp update

जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) 2022

App Name GB WhatsApp APK
Version v22.20
App Size 51.5 MB
Require Android 4.4 or above
Total Downloads 7,000,000+
Last Update 1 day ago
Price Free
Root Required Not Root Required
Rating 4.4/5
Download GB WhatsApp 2022

 जीबी व्हाट्सएप की अगर बात करें तो यह व्हाट्सएप नार्मल व्हाट्सएप की तरह ही है लेकिन यह नॉर्मल व्हाट्सएप से कई एडवांस फीचर रखता है, इसमें यूजर को अधिक सुविधा देने के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं फ्यूचर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

जीबी व्हाट्सएप सामान्यतः व्हाट्सएप का ही एक रूप है लेकिन इसमें एडवांस फीचर होते हैं जिसे यूजेस पसंद करता है यही कारण है कि जीबी व्हाट्सएप खोलो नॉर्मल व्हाट्सएप से भी अधिक उपयोग में लेते हैं हालांकि यह ऐप ऑफिशियल नहीं है|

जिसके कारण आप ही से प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं साथ ही इसमें प्राइवेसी पॉलिसी से जुड़े कई समस्या होते हैं . यह ऐप यूज़र के लिए हानिकारक हो सकते हैं|

जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स | GBWhatsapp Latest Version Features

👉 खुद का थीम बना कर शेयर कर सकते है।
👉 स्टीकर्स ऐड कर सकते हैं।
👉 नोटिफिकेशन बार का आइकॉन बदल सकते हैं।
👉 सारी चैट्स एक साथ सिलेक्ट कर सकते है।
👉 भाषा (Language) में बदल सकते है।
👉 100 MB तक की ऑडियो फाइल शेयर कर सकते है।
👉 बहुत सारे फ्री GIF मिलते है।
👉 टाइपिंग स्टेटस छुपा सकते है।
👉 पॉप-अप नोटिफिकेशन शुरू कर सकते है।

  1.  जीबी व्हाट्सएप में आपको कई प्रकार की पिक्चर्स देखने को मिलते हैं जो यूजर फ्रेंडली होते हैं जीबी व्हाट्सएप में आप अपनी खुद की थीम बना सकते हैं|
  2. इसमें आप 600 कांटेक्ट का ब्रॉडकास्ट बना सकते हो, जबकि ओरिजिनल WhatsApp में आप 250 का ही ब्रॉडकास्ट बना सकते थे।
  3. जीबी व्हाट्सएप में आप 60 से ज्यादा फोटो एक साथ सेंड कर सकते हैं जबकि नॉर्मल व्हाट्सएप में आप केवल 30 फोटो से ज्यादा सेंड नहीं कर सकते हैं|
  4. जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप अपना लास्ट सीन और कॉल को डिसएबल कर सकते हैं जीबी व्हाट्सएप में आप अपने ब्लू टिक्स को हाइड कर सकते हैं जिससे आप यदि किसी की भी पोस्ट देख लेते हैं तो उसको पता नहीं चलेगा|
  5. जीबी व्हाट्सएप में आप 30 एमबी तक की वीडियो सेंड कर सकते हैं जबकि ओरिजिनल व्हाट्सएप में आप केवल 16 एमबी तक की वीडियो फाइल सेंड कर सकते थे|
  6. जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप अपने app में पिन लॉक लगा सकते हैं|
  7. जीबी व्हाट्सएप में आप ऑटो रिप्लाई का मैसेज भी डाल सकते हैं जिससे कोई भी यूजर आपको मैसेज करता है और आप अगर फ्री नहीं है तो वह मैसेज चला जाएगा|
  8. जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप अपने मैसेज के नोटिफिकेशन के आइकन को बदल सकते हैं इसमें 16 प्रकार के नए नए आइकन होते हैं|
  9. जीबी व्हाट्सएप की कांटेक्ट लिस्ट में आप 600 कांटेक्ट रख सकते हैं जबकि नॉर्मल व्हाट्सएप में यह संख्या ढाई सौ तक की की है|
  10. जीबी व्हाट्सएप में आप कोई भी इमेज भेजने से पहले उसे एडिट भी कर सकते हैं.
  11. यदि कोई व्यक्ति आपका मैसेज डिलीट कर देता है तो आप उसे डिलीट करने के बाद भी आसानी से पढ़ सकते हैं|
  12. जीबी व्हाट्सएप में आप मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं|
  13. जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस को अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हैं|
  14. यदि आप जीबी व्हाट्सएप की मदद से किसी को हाई क्वालिटी की इमेज भेजते हैं तो इमेज की क्वालिटी में बिना किसी गिरावट के वह साइज में कॉम्प्रोमाइज होकर सेंड हो जाती है|

GB WhatsApp को कैसे डाउनलोड करें

  1.  अगर आप जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसे अन्य APP की तरह प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते, क्योंकि प्ले स्टोर पर जीबी व्हाट्सएप उपलब्ध नहीं है|
  2. आपको जीबी व्हाट्सएप करने के लिए सबसे पहले क्रोम ऐप या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करना होगा जिसके बाद आपको ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में GB WhatsApp Download 2022 New Version डालकर सर्च करना होगा|
  3. जिसके बाद आप किसी भी सेफ साइड से जीबी व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर ले |
  4. डाउनलोड करने के बाद जो फाइल आपको आपकी फाइल में मिलती है उसे आप इंस्टॉल कर ले.
  5. जिसके बाद जीबी व्हाट्सएप जो भी परमिशन आपसे मांगता है उसे वह परमिशन दे दे
  6. पूरा एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद उसने जिस मोबाइल नंबर से आप व्हाट्सएप बनाना चाहते हैं नंबर डाल दें
  7. उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डाल दें आपका
  8. जीबी व्हाट्सएप का अकाउंट बनकर तैयार हो गया. अब आप इसे आपने आवश्यकतानुसार सेट कर सकते हैं|

क्या जीबी व्हाट्सऐप और व्हाट्सऐप एक ही ऐप हैं? (Are GB WhatsApp and WhatsApp the same app?)

जी नहीं व्हाट्सएप और जीबी व्हाट्सएप एक ऐप नहीं है जीबी व्हाट्सएप ओरिजिनल व्हाट्सएप की कोडिंग पर आधारित है और उसी की तरह बनाने की कोशिश की गई है |

ओरिजिनल व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाता है और यह ऑफिशियल व्हाट्सएप का ऐप है लेकिन जीबी व्हाट्सएप ऑफिशियल ऐप नहीं है और यह SAFE नहीं है|

क्या GB WhatsApp सुरक्षित है? (Is GB WhatsApp secure?)

जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह यूजर की प्राइवेसी का किसी भी प्रकार से सुरक्षित रखने का दावा नहीं करता है |

अगर आप व्हाट्सएप उपयोग करते हैं तो आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग ना करें यह आपका डाटा और भी अन्य प्रकार के नुकसान पहुंचा सकता है|

क्या जीबी व्हाट्सऐप यूज करने पर व्हाट्सऐप बैन कर सकता है? (Can GB WhatsApp for using WhatsApp ban ?)

जी हां यदि आप जीबी व्हाट्सएप पर अपना व्हाट्सएप का अकाउंट नंबर लगाकर बनाते हैं तो व्हाट्सएप के द्वारा आपका नंबर और जैन व्हाट्सएप के लिए पहन कर दिया जाएगा क्योंकि यह व्हाट्सएप की ऑफिशियल पॉलिसी के खिलाफ है इसका उपयोग आप नहीं कर सकते हैं|

जीबी व्हाट्सएप प्रो डाउनलोड (Latest Version APK 2022)

gb whatsapp pro download जीबी व्हाट्सएप का प्रो वर्जन भी आ चुका है जिसमें आप कई बेहतरीन और भी अन्य फीचर देखने को मिलते हैं|

साथ ही इस फीचर में आपको ऑटोमेटिक अपडेट भी मिल जाएगा साथ ही इसमें जीबी व्हाट्सएप के नॉर्मल वर्जन से और भी कई एडवांस फीचर जोड़े गए हैं जो आपके लिए यूजर फ्रेंडली होने वाले हैं|

iPhone में GBWhatsApp कैसे पाए? (How to get GBWhatsApp in iPhone?)

यदि आप आईफोन यूजर हैं और यदि आप जीबी व्हाट्सएप यूज करने की सोच रहे हैं तो आप आई फोन में जीबी व्हाट्सएप उपयोग तो कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है एप्पल के द्वारा आपकी एप्पल आईडी को ब्लॉक कर दिया जाएगा इसलिए आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग आईफोन में करते समय सतर्क रहें|

WhatsApp और GBWhatsApp में अंतर (Difference between WhatsApp and GBWhatsApp)

FEATURES GBWHATSAPP WHATSAPP
Last Seen को Hide कर सकते है। हाँ नहीं
Theme बदल सकते है। हाँ नहीं
Forward Tag हटा सकते है। हाँ नहीं
नंबर सेव किया बिना किसी को मेसेज कर सकते है। हाँ नहीं
दूसरों के Status डाउनलोड कर सकते है। हाँ नहीं
Auto Reply सेट कर सकते है। हाँ नहीं
50MB तक Media File Share कर सकते है। हाँ नहीं

जीबी व्हाट्सएप for PC (GB WhatsApp for PC)

आप यदि अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो आप नॉर्मल व्हाट्सएप को तो अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आपकी GB व्हाट्सएप को कंप्यूटर में डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं |

क्योंकि कंप्यूटर के लिए जीबी व्हाट्सएप का ऐप नहीं बना है लेकिन फिर भी आइए यदि आप यह एप पीसी में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे|

  1.  Bluestack.com पर जाकर Bluestack File डाउनलोड करें।
  2. Bluestack File अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल करें।
  3. अब आपको अपने मोबाइल को Bluestack से कनेक्ट करना होगा।
  4. इसमें आपको जीबी व्हाट्सएप एप्प खोलना है।
  5. अब PC में GB Whatsapp उपयोग कर सकते हैं|

GBWhatsApp डाउनलोड क्यों नहीं हो रहा है? (Why is GBWhatsApp not downloading?)

यदि आपके मोबाइल में जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं हो रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं लेकिन यदि आप प्रयास कर कर के थक गए हैं तो हम कुछ स्टेप्स नीचे बता रहे हैं जिन को फॉलो कर आप जी भी व्हाट्सएप को आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं|

यदि आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड काफी स्लो है तो आप ऐसी जगह पर जाएं जहां पर इंटरनेट स्पीड काफी अच्छी हो|

आपके मोबाइल के डाटा कनेक्शन की जांच करें जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना बहुत जरूरी है| जीबी व्हाट्सएप एप ऐसी वेबसाइट से डाउनलोड करें जो SAFE हो तथा वहां पर लेटेस्ट वर्जन उपलब्ध हो|

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने के लिए आपके मोबाइल में स्पेस होना बहुत जरूरी है, यदि आपके मोबाइल में स्पेस नहीं है तो आप किसी अन्य ऐप को अनइनस्टॉल करें|

यदि आप अपने मोबाइल में कई सेफ्टी पिक्चर्स ऑन कर रखे हैं तो उन्हें ऑफ कर दो यदि आप जीबी व्हाट्सएप इंस्टॉल हो गया है और यदि आप उसे परमिशन नहीं देते हैं तो भी आप का जीबी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा|

GB WhatsApp Required Permission

जब व्हात्सप्प डाउनलोड करके के बाद इसके उपयोग हेतु निम्न permission की आवश्यकता होती है

Camera फोटो खींचने हेतु
Contacts व्हात्साप्प संपर्क ढूँढने हेतु
Files and media फोन के फोटोस व फ़ाइल हेतु
Location Live Location और लोकेशन भेजने हेतु
Microphone Voice रेकौर्डिंग और कॉल करने हेतु
Phone फोन लोग जानने हेतु
SMS ओटीपी द्वारा खाता सत्यापन हेतु

Settings of GB WhatsApp

Media Sharing – जीबी व्हाट्सएप में आप Media Sharing का उपयोग करके इमेज ऑडियो वीडियो की अपलोडिंग लिमिट को सेट कर सकते हैं वीडियो अपलोडिंग की मैक्सिमम लिमिट जीबी व्हाट्सएप में 50 एमबी होती है वही ऑडियो लिमिट जीबी व्हाट्सएप में 100 एमबी होती है |

Auto Reply Message –जीबी व्हाट्सएप में आप ऑटो रिप्लाई का मैसेज भी डाल सकते हैं जिससे कोई भी यूजर आपको मैसेज करता है और आप अगर फ्री नहीं है तो वह मैसेज चला जाएगा |

Lock – जीबी व्हाट्सएप में लॉक की मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को हाइड कर सकते हैं साथ ही ऐप को पिन लॉक लगाकर सुरक्षित कर सकते हैं|

Change App Fonts – जीबी व्हाट्सएप में आपको कई प्रकार के Fonts दिखाई देते हैं, जिनका उपयोग करके आप कई प्रकार के बेहतरीन डिजाइन के Fonts का उपयोग कर सकते हैं

Themes – जीबी व्हाट्सएप में आपको कई प्रकार के अनलिमिटेड थीम्स देखने को मिलती है, जिनका उपयोग कर सकते हैं साथ ही आप अपने आपसे कस्टमाइज थीम का भी उपयोग कर सकते हैं|

जीबी व्हाट्सएप बैकअप (gb whatsapp backup)

GB WhatsApp बैकअप लेने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा_

  • सबसे पहले जीबी व्हाट्सअप्प को ओपन करें और उसमें सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • जब आप सेटिंग्स पर क्लिक करते है तो वहां पर आपको चैट का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें।
Tap on Chat
  • फिर चैट बैकअप ऑप्शन पर क्लिक करें।
Tap on Backup Option
    • अब आपसे जीबी व्हाट्सएप का Backup लेने के लिए पूछा जायेगा। बैक-अप बटन पर क्लिक करें।
    • आपको बैकअप होता दिख रहा होगा और यह कुछ ही मिनटों में खत्म हो जाएगा।

GB WhatsApp के फायदे (Advantages of GB WhatsApp)

जीबी व्हाट्सएप में आपको कई प्रकार के बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं जिनका उपयोग कर आप आसानी से कई प्रकार के लाभ और अपने कार्यों को आसान कर सकते हैं |

जीबी व्हाट्सएप में आप अपने अनुसार थीम सुबह फोंट को कस्टमाइज कर सकते हैं जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप बड़ी साइज की फाइलें भेज सकते हैं|

जीबी व्हाट्सएप की मदद से आप मैसेज भेजने के बाद उसे आसानी से कर सकते हैं और यदि कोई व्यक्ति मैसेज को डिलीट कर देता है तो उसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं |

जीबी व्हाट्सएप में आप व्हाट्सएप स्टेटस को लिखने के लिए 250 वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा और भी अन्य आपको देखने को मिलते हैं जो हमने आपको ऊपर बताएं है|

GB WhatsApp के नुकसान (Disadvantages of GB WhatsApp)

  •  जीबी व्हाट्सएप के अगर नुकसान की बात करें तो जीबी व्हाट्सएप के कई प्रकार के नुकसान है-
  • सबसे पहला नुकसान यह है कि यह व्हाट्सएप का ऑफिशियल है सच में ही है जीबी व्हाट्सएप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं
  • जीबी व्हाट्सएप में आपको ऑटोमेटिक कोई भी अपडेट नहीं मिलता है
  • जीबी व्हाट्सएप आपकी किसी भी पॉलिसी की सुरक्षा नहीं करता है
  • जीबी व्हाट्सएप एप के लिए सुरक्षित नहीं है
  • जीबी व्हाट्सएप आप के डाटा को चोरी कर सकता है
  • जीबी व्हाट्सएप की वजह से आपको व्हाट्सएप ऑफिसर के द्वारा आपके नंबर को बैन कर दिया जाता है
  • जीबी व्हाट्सएप की वजह से आपके फोन में वायरस आ सकते हैं
  • आपका व्हाट्सएप नंबर हैक हो सकता है|

GB WhatsApp FAQ’s 2022

GBWhatsApp क्या है?

 जीबी व्हाट्सएप की अगर बात करें तो यह व्हाट्सएप नार्मल व्हाट्सएप की तरह ही है लेकिन यह नॉर्मल व्हाट्सएप से कई एडवांस फीचर रखता है, इसमें यूजर को अधिक सुविधा देने के लिए कई फीचर्स जोड़े गए हैं फ्यूचर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.

क्या GBWhatsApp का उपयोग करना सुरक्षित है?

 जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह यूजर की प्राइवेसी का किसी भी प्रकार से सुरक्षित रखने का दावा नहीं करता है |

GB WhatsApp डाउनलोड कैसे करें?

आपको जीबी व्हाट्सएप करने के लिए सबसे पहले क्रोम ऐप या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करना होगा जिसके बाद आपको ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में GB WhatsApp Download 2022 New Version डालकर सर्च करना होगा|

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लेटेस्ट Version APK कौनसा है?

जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड लेटेस्ट Version APK 19.40 है। यह Android 4.5 एवं इसके बाद के सभी Android को support करता है।

GB WhatsApp 2022 डाउनलोड कैसे करें?

आपको जीबी व्हाट्सएप करने के लिए सबसे पहले क्रोम ऐप या अन्य कोई ब्राउज़र ओपन करना होगा जिसके बाद आपको ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में GB WhatsApp Download 2022 New Version डालकर सर्च करना होगा|

जीबी व्हाट्सएप किस देश का है?

WhatsApp अमेरिका का है।

जीबी व्हाट्सएप के नुकसान क्या है?

 जीबी व्हाट्सएप के अगर नुकसान की बात करें तो जीबी व्हाट्सएप के कई प्रकार के नुकसान है-

व्हाट्सएप कितने प्रकार के होते हैं?

Original develiper के अनुसार व्हाट्सएप दो प्रकार के होते है।
1. WhatsApp
2. WhatsApp Business
दोनों ही apps फ्री उपलब्ध है। You can install WhatsApp from Play Store.

read more………………

Leave a Comment