घर बैठे Google से पैसे कमाए | Google Se Paise Kaise Kamaye
घर बैठे Google से पैसे कमाए,Google Se Paise Kaise Kamaye,earn money online from Google ,YouTube,Google AdSense,Google Adwords,Play Store
दोस्तों आप बहुत बार अपने खाली समय में पैसे कमाने की सोच रहे होंगे, जब आप कॉलेज स्कूल में होते हैं तब आपके सामने पैसे दिए समस्या होती है क्योंकि आप अधिक पैसे अपने घर वालों से नहीं मांग सकते, इसलिए आप अपने मोबाइल स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन कमाई करने का जरिया ढूंढते रहते हैं|
आप अक्सर सर्च करते रहते होंगे Google Se Paise Kaise Kamaye लेकिन आपको कोई भी सही उत्तर नहीं मिलता होगा लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम पूरी कोशिश करने वाले हैं कि हम आपकी पूरी सहायता कर पाए|
आज के इस ब्लॉग में हम आपको Google Se Paise Kaise Kamaye इस विषय पर पूरी जानकारी देने वाले हैं इसमें हम आपको लगभग 10 से भी ज्यादा गूगल से पैसे कमाने के तरीके बताने वाले हैं तो आप किस BLOG को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें|
Google क्या है (What is Google In Hindi)
दोस्तों गूगल के बारे में तो आप सभी जानते होंगे सीधी भाषा में वह बता दूं- गूगल एक सर्च इंजन है जिस पर हम अपने घर बैठे और कहीं से भी इंटरनेट के माध्यम से कोई भी चीज आसानी से सर्च कर उसका उत्तर आसानी से पा सकते हैं |
सीधी भाषा में कहूं तो हम गूगल को गूगल बाबा के नाम से भी जानते हैं क्योंकि गूगल के पास लगभग सभी बातों का उत्तर होता है गूगल अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी है इस कंपनी का निर्माण 1996 में किया गया था इस कंपनी का निर्माण या गया था.
Google कि खोज Sergey Brin और Larry Page ने 1998 September में कि थी जब वो California के Sandford University में Ph.D. के Students थे.
ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए | How to earn money online from Google
आप भी इस सवाल का पूरा उत्तर आज किस ब्लॉक में मैं देने वाला हूं आज के इस ब्लॉग में हमने आपको कई सवालों का जवाब देने वाला हूं साथ ही आपको गूगल से पैसे कमाने के तरीके भी बताने वाला हूं 3 तरीकों में मैं एक नहीं, दो नहीं 10 से भी ज्यादा गूगल के जरिए पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूं |
यह तरीके लीगल होंगे, और आप इसे लीगल तरीके से पैसे कमा सकते हैं, हालांकि आपको इसमें मेहनत करनी होगी किसी भी तरीके का शॉर्टकट आपके लिए काम नहीं आएगा आप इसके जरिए हजारों से लेकर लाखों रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं|
How to earn money online from Google at home
गूगल से पैसे कमाने का तरीका/प्रोडक्ट | गूगल से पैसे कमाए |
---|---|
Blogger | गूगल पर ब्लॉग बनाकर Blogger से पैसे कमाए |
YouTube | गूगल के माध्यम से चैनल बनाकर YouTube से पैसे कमाए |
Google AdSense | ब्लॉग और YouTube चैनल को Monetize करके पैसे कमायें |
Google Adwords | प्रोडक्ट का विज्ञापन/प्रचार करके गूगल से मनी कमाए |
Google Play Store | अपनी एप्प बनाकर पैसे कमाए |
Google AdMob | अपनी एप्प को Monetize करके पैसे कमायें |
Google Pay | Refer करके और हर Transaction पर Cashback प्राप्त करें |
Google Task Mate | Google के Task को पूरा करके पैसे कमाए |
Google Map | Local Guide बनकर पैसे कमाए |
Google Opinion Reward | Survey Complete करके पैसे कमाए |
Google Meet | ऑनलाइन क्लास या Workshop के द्वारा पैसे कमाए |
Google Classroom | ऑनलाइन ट्युसन पढ़ाकर पैसे कमाए |
गूगल से पैसे कैसे कमाए (गूगल से मनी कमाने का बेस्ट तरीका 2023) | how to earn money from google
चलो तो आपको मैं बताना शुरू करता हूं कि गूगल से पैसे कमाने के कौन-कौन से बेस्ट तरीके हैं साल 2023 में
#1 Blogger के द्वारा Google से फ्री में पैसे कमाए | Earn money from Google Blogger
ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जिससे आप हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं , आप जिस माध्यम से मुझे पढ़ रहे हैं यह भी एक ब्लॉग ही है, यानी कि आप कह सकते हैं कि ब्लॉगिंग वह होती है जिसमें आप अपनी भावनाओं को अपने विचारों को दुनिया के सामने रखते हैं, और आप उससे पैसे कमाते हैं|
यानी कि आप अपने विचारों को एक प्रोफेशन के रूप में उपयोग में ले सकते हैं| ब्लॉगिंग में आप किसी भी चर्चा पर विचार कर सकते हैं जिसमें खेल ,क्रिकेट, एजुकेशन,टेक्नोलॉजी, अर्न मनी ,शेयर मार्केट, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग और भी कई विचारों पर आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं |
अब आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉगिंग करने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता है तो आप बिल्कुल फ्री भी कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगिंग में 1000 का इन्वेस्टमेंट होता है. जिसमें आपकोएक कस्टम डोमिन लेना होता है यदि आप लेना चाहे तो
- आप Blogger.Com से अपना Blog बनाए.
- Domain खरीदें.
- Blog के लिए अच्छी Theme बनाए
- Blog Set करे ताकि आपका ब्लॉग User फ्रेंडली दिखे.
- अच्छे Article लिखे और उसे Publish करे.
- Google में Rank करने के लिए SEO करे.
- अSocial Media पर Promote करे.
- अपने Blog पर Google AdSense का Approval लें.
- अपने Blog पर Ads लगाए और Google की मदद से पैसे कमाना शुरू करें.
#2 YouTube से पैसे कमाए गूगल की मदद से | Earn money from YouTube
यूट्यूब के बारे में तो आप सभी जानते होंगे आप यूट्यूब पर हर रोज कोई न कोई वीडियो जरूर देखते होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा है कि यूट्यूब पर जो लोग वीडियो बनाते हैं वह करोड़ों रुपए में कमाते हैं और यह बात बिल्कुल सही है |
कई बड़े-बड़े यूट्यूब पर हम देखते हैं और उन्हें देखना पसंद करते हैं, और जब हम उन्हें देखते हैं तो हमें उनके वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते हैं, यूट्यूब की एडवर्टाइजमेंट & स्पॉन्सरशिप के जरिए हर महीने लाखों करोड़ों रुपया आसानी से कमा लेते हैं |
यदि आप भी यूट्यूब के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी होगी, आप एक अच्छे विषय पर अपना यूट्यूब चैनल ओपन करें यूट्यूब चैनल को ओपन करने के बाद एक अच्छी वॉइस में अच्छी कव्वाली के वीडियो बनाइए, और यूट्यूब पर पब्लिक कीजिए |
यदि आप का वीडियो अच्छा हुआ तो वह जल्द ही वायरल होगा और आपका चैनल जल्दी मोनेटाइजेशन हो जाएगा जिससे आपको कमाई स्टार्ट हो जाएगी जब आती एक बार कमाई और व्यू आना स्टार्ट हो गए तो वह धीरे-धीरे लगातार बढ़ते ही जाते हैं|
- Youtube Channel Open करे.
- अपनी Niche को पहचाने
- एक Unique और अच्छा नाम चुने.
- अपने Channel का Logo बनाए
- YouTube पर Video बनाए
- उसे Upload करे.
- Custom Thumbnail इस्तेमाल करे
- Title, Tag Description और Keyword पर ध्यान दे.
- Social Media पर Promote करे.
- 4000 Hours Watch Time और 1000 Subscribers Complete करे.
- आप अपने Content Related Sponsor को ढूंढे.
- Google AdSense से अपना Youtube Channel को जोड़े.
- जैसे ही आपका Channel Google से Monetization Enable हो जाएगा आप आसानी से पैसे कमा सकते है.
#3 Google AdSense के द्वारा गूगल से पैसे कमाए | Make Money From Google AdSense
दोस्तों अपनी Google AdSense के बारे में सुना होगा, यदि नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं किGoogle AdSense एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं यदि आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर है तो आप गूगल के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
Google AdSense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो विभिन्न प्रकार की बड़ी कंपनियों व अन्य ब्रांड से ADS को प्रमोट करता है और वह ADS वह आप के जरिए प्रमोट करता है.
यदि आपका यूट्यूब जा ब्लॉगिंग वेबसाइट है तो आप अपनी ब्लॉगिंग जाए यूट्यूब वेबसाइट पर Google AdSense को छोड़कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
Google AdSense आपकी वेबसाइट के ऊपर ऐड देगा जिससे आपको करनी होगी Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल होना जरूरी है|
- Google AdSense में गूगल अकाउंट के द्वारा अपना अकाउंट बनाइये.
- अपने Blog और Youtube Channel पर AdSense का Approval लीजिये.
- Google AdSense में 100$ पूरे करने है.
- 100$ पूरे हो जाते हैं तो पैसे अपने बैंक Account में पैसे Transfer कर ले.
#4 Google Adwords (Ads) से पैसे कमाए | Earn money from Google Adwords (Ads)
Google Adwords यह माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं ,Google Adwords के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स, या किसी भी चीज को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं जिससे वह आसानी से लोगों के पास पहुंचती है.
और लोग उस चीज को आप से आसानी से खरीद सकते हैं इसके लिए आपको Google Adwords को कुछ मात्रा में पैसे देने होंगे जिससे वह आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करें|
- Website पर Visit करे.
- अकाउंट Google Adwords पर बनायें.
- Relevant कीवर्ड को Find करें.
- कीवर्ड पर विज्ञापन चलायें.
- Adwords की मदद से अपने Product को Online बेचकर पैसे कमा सकते है.
#5 Google Play Store से पैसे कमाए | earn money from google play store
गूगल प्ले स्टोर के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल प्ले स्टोर के जरिए भी आप आसानी से लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं यह बात आपको जरूर एक मजाकिया बात लगेगी लेकिन यह बात पूरी तरह सकते हैं|
चलो तो मैं आपको इसके बारे में पूरी प्रोसेसिंग बताता हूं, आपने गूगल प्ले स्टोर से एप तो डाउनलोड किए होंगे चाहे वह किसी भी प्रकार का हो जब आप ऐप डाउनलोड करते हैं और ऐप का उपयोग करते हैं तो आपको उनमें एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलते हैं|
बस उन्हीं एडवर्टाइजमेंट से ऐप कंपनियां पैसा कमाती है , यदि आप भी एक अच्छे एप डेवलपर हैं या फिर आप किसी भी व्यक्ति से अपना ऐप बनाकर प्ले स्टोर पर डालते हैं तो आप उससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं|
प्ले स्टोर पर आपको एप्लीकेशन डालने के लिए अट्ठारह सौ रुपए का एक बार ही भुगतान देना होगा इसके बाद आप कितने भी समय तक एप्लीकेशन को प्ले स्टोर कर रख सकते हैं|
#6 Google AdMob के द्वारा गूगल से पैसे कमाए | Earn money from Google Admob
हमने आपको कुछ समय पहले ही ऊपर बताया था कि प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए, आपने प्ले स्टोर पर अपना ऐप लांच कर दिया है लेकिन आपको पैसे कमाने के लिए उसे एप के ऊपर एडवर्टाइजमेंट लगाने पड़ेंगे और यह एडवरटाइजमेंट आप Google AdMob के जरिए लगा सकते हैं|
इसके लिए आपको Google AdMob के ऊपर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा, उसके बाद आपको यूट्यूब और वेबसाइट की तरह अपने ऐप को मोनेटाइजेशन के लिए भेजना होगा |
यदि आप का ऐप Google AdMob की सभी पॉलिसी को फॉलो करता है तो आपका मोनेटाइज हो जाएगा उसके बाद आपके APP ऊपर एडवर्टाइजमेंट लग जाएंगे|
#7 Google Pay से पैसे कमाए | Earn money with Google Pay
हालांकि यह तरीका पूरी तरह पुराना हो चुका है , यह तरीका आज से 1 साल पहले चलता था लेकिन अब यह पूरी तरह लगभग बंद हो चुका है ,Google Pay से आप पैसे कमा सकते हैं, इससे पहले आपको बता दूं कि Google Pay एक ऑनलाइन मनी ट्रांजैक्शन ऐप है |
जिससे आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से मनी ट्रांजैक्शन कर सकते थे जब भी आप मनी ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इस ऐप के जरिए इनाम मिलते हैं.
जिनका उपयोग आप अपने मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग व अन्य जगहों पर कर सकते हैं हालांकि यह बहुत अधिक नहीं होते हैं|
इसके अलावा यदि आप Google Pay को अपने दोस्तों को शेयर करते हैं और वह दोस्त आपके लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको पहले ट्रांजैक्शन पर ₹200 का कैश बोनस मिलता है|
#8 Google Task Mate के द्वारा गूगल से पैसे कमाए | Earn money from Google Task Mate
Google Task Mate के बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा, Google Task Mate गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो गूगल को बेहतरीन बनाने के लिए कार्य करता है यह आपको कई प्रकार के कार्य देता है.
यदि आप उन कार्यों को पूरा करते हैं तो आपको उसके बदले यह इनाम देता है, इसमें आपको सर्वे करना, ट्रांसक्रिप्शन करना.
किसी स्थान फोटो अपलोड करना आदि. जैसे कई कार्य करने को मिलते हैं इन टास्क को पूरा करने पर आप पैसे कमा सकते हैं.
- गूगल के Task Mate App को डाउनलोड करना है.
- mail ID के द्वारा एप्प में Sign Up कर लेना है.
- Sign Up कर लेंगे गूगल आपको दो Option देगा Sitting Work या Field Work.
- आपको दोनों में से चयन करना है कि आप कौन सा काम करना चाहते हैं
- आपको Sitting Work में बैठकर Translating या अन्य काम करने पड़ेंगे जो बैठकर आप कर सकते है.
- Field Work यानी आपको बाहर जाकर किसी फोटो को Upload करना होगा.
- आप Successfully Google Task Mate से पैसे कमा सकते है.
#9 Google Map से पैसे कमाए | earn money from google map
Google Map के बारे में तो आपने सुना ही होगा और गूगल मैप का उपयोग आपने कई बार किया होगा गूगल मैं आपको किसी भी अनजान जगह पर आसानी से पहुंचाने का कार्य करता है यह एप्लीकेशन बिल्कुल सरल तरीके से कार्य करता है|
बस आप उस जगह का नाम डालिए जिस जगह पर आप जाना चाहते हैं आपको गूगल मैप आसानी से उस जगह पर पहुंचा देगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि गूगल मैप के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं, यदि नहीं तो आपको मैं बता दूंगी गूगल मैप के जरिए आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं|
जब आप जिन भी स्थानों में आप घूमने जाते हैं, जैसे होटल, मॉल, दूकान आदि, उन्हें अपने अनुभवों के आधार पर रेटिंग देकर पॉइंट अर्जित कर सकते हैं.
इसके अलाव आप अपने बिज़नस को Google Map में Add करके अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं.
#10 Google Opinion Reward से पैसे कमाए | Earn money with Google Opinion Rewards
Google Opinion Reward के बारे में शायद ही आपने सुना होगा लेकिन नहीं सुना है तो आज मैं इसके बारे में आपको कोई जानकारी देने वाला हूं कि Google Opinion Reward होता क्या है और आप इसके जरिए पैसे कैसे कमा सकते हैं|
Google Opinion Reward गूगल की ही एक सर्विस है जिसमें आपको पैसा कमाने का मौका मिलता है इसमें आपको कुछ सर्वे दिए जाते हैं यदि आप उन सर्वे को पूरा करते हैं तो उनके बदले आपको Reward मिलते हैं और इन Reward पैसो के रूप में आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं|
Google Opinion Reward कोई यदि आप उपयोग में लेना चाहते हैं तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद आप इसे अपने गूगल अकाउंट से कनेक्ट कर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं और अपना कार्य शुरू कर सकते हैं|
अंतिम शब्द
ओ मेरे प्यारे मित्रों आज के इस ब्लॉग में मैंने बताया है कि आप गूगल से पैसा कैसे कमा सकते हैं मैंने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनसे आप लाखों रुपए से लेकर करोड़ों रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं वहीं तरीके मैंने ऐसे बताए हैं दिन में आपको मेहनत कम करनी पड़ेगी लेकिन आपको उसमें पैसा काफी कम मिलेगा , इसमें मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बताए हैं जिनसे आप आसानी से गूगल के जरिए पैसा कमा सकते हैं, यह सभी तरीके 100% लीगल है|
read more….
- सबसे अच्छी Web Hosting 2023 में?
- Instagram Reels kaise Download kare?
- Affiliate Marketing क्या है
- Fake Number Se Call Kaise Kare
- Pan Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें
- Best Photo Editing Apps 2023
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App डाउनलोड करें
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला APP 2023