Best Business Ideas in Hindi | bast business idea with low investment
यदि आप एक अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं उसके लिए आपको एक अच्छा बिजनेस करने की आवश्यकता होती है लेकिन जब भी बिजनेस की बात आती है तो आपके मन में एक विचार जरूर आता होगा कि पैसा कहां से आएगा, यदि बिजनेस फेल हो गया तो क्या होगा, कितने पैसे का में रिस्क कैसे उठाऊंगा |
ऐसे ही कई सवालों को रोकने के लिए आज हम आपके लिए एक शानदार आईडिया लेकर आ गए हैं. जिसमें आप कम इन्वेस्ट के बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
जिसमें आप हजारों से लेकर लाखों करोड़ों रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं चीजें मैंने ट्राई की है जिसमें मैं काफी हद तक सफल भी हुआ हूं|
Business Ideas in Hindi with Low Investment 2023
इस ब्लॉग में में जो भी बिजनेस आइडिया बताऊंगा वह सभी ऑनलाइन मनी मार्केटिंग से संबंधित है यानी कि यदि आप इंटरनेट पर पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इन सभी तरीकों की मदद से पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए आपको इंटरनेट की नॉलेज कंप्यूटर नॉलेज , साथ ही अन्य टेक्नोलॉजी नॉलेज भी होना आवश्यक है|
1. Blogging
2. Retail Business
3. Graphic Design
4. Web Design
5. Real Estate
6. Building Materials
7. Wedding Planning
8. Digital Marketing
9. Content Creation Agency
10. Interior Designer
11. Medical Store (दवाई की दुकान)
12. Solar Business (सोलर बिज़नेस)
13. Home Tuition Business
14. Tiffin Business (नाश्ते की दुकान)
15. Mobile Repairing Business (रेपैरिंग की दुकान)
16. Toy Shop Business (खिलोनों की दुकान)
17. Sweet Shop Business (मिठायी की दुकान)
18. Kirana Business (किराने का बिजनेस)
19. Mobile Business (मोबाइल का बिजनेस)
20. Juice का Business (जूस का बिजनेस)
21. Bakery का Business (बेकरी का बिजनेस)
22. HardWare parts का Business (हार्ड्वेर का बिजनेस)
23. Agarbatti का Business (अगरबत्ती का बिजनेस)
24. Electronic Shop का Business (इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस)
25. Fruit Shop का Business (ताजे फलों का बिजनेस)
26. Garment Shop का Business (कपड़ों का बिजनेस)
27. Mobile, Television Repair Shop का Business (मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग का बिजनेस)
28. Computer Repair Shop का Business (कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप का बिजनेस)
29. Personal Trainer (निजी प्रशिक्षक)
30. Shoe Shop का Business (जूते चप्पल का बिजनेस)
31. Threads का Business (धागों का बिजनेस)
32. Silk का Business (रेशम का बिजनेस)
33. Clocks का Business (घड़ी का बिजनेस)
34. Coffee Shop का Business (कॉफी शॉप का बिजनेस)
35. Hair Cutting का Business (हेयर कटिंग सलून का बिजनेस)
36. Sewing Machine का Business (सिलाई मशीन का बिजनेस)
37. Pickle का Business (आचार का बिजनेस)
38. Flowers का Business (फूलों का बिजनेस)
1. Blogging
यदि आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए ब्लॉगिंग एक अच्छा तरीका है जिसमें आप आसानी से अपनी नॉलेज लोगों को शेयर करके लाखों रुपए आसन से कमा सकते हैं और काफी लोग इसे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं |
आप जिस वक्त से चीज को पढ़ रहे हैं वह भी एक ब्लॉग हुई है बस इसी प्रकार के लोग आप को शेयर करने होंगे. इसके लिए आपको ब्लॉगिंग से संबंधित नॉलेज आवश्यक है जिसकी वीडियो आप यूट्यूब व अन्य जगहों पर देख सकते हैं.
साथ ही यह नॉलेज प्राप्त रापा संक्षेप में एक वेबसाइट बनाकर लोगों के बीच में अपनी नॉलेज शेयर कर कर गूगल, मार्केटिंग,एफिलिएट मार्केटिंग आसानी से पैसा कमा सकते हैं|
2. Retail Business
यदि आप कोई प्रोडक्ट बनाते हैं और उन प्रोडक्ट को आप कस्टमर को सीधा सेल करते हैं तो इस तकनीकी को Retail Business कहते हैं इसमें आप कस्टमर को बहुत ही कम प्राइस में अपने प्रोडक्ट को भेजते हैं|
यह प्रोडक्ट, आचार, कपड़े, खिलौने ,गेमिंग, कॉस्मेटिक सामान, घर के सामान कुछ भी हो सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको लगभग एक से दो लाख या फिर अपने बिजनेस के प्रोडक्ट के हिसाब से धनराशि की आवश्यकता होती है साथ ही एक परफेक्ट बिजनेस प्लैनिंग की आवश्यकता भी होती है|
3. Graphic Design
यदि आपको एडिटिंग करना जिसमें इमेज वीडियो वेबसाइट को डिजाइन करना काफी पसंद है तो आप Graphic Design के रूप में अपना कैरियर सुन सकते हैं |
इसमें आप फ्रीलांसर के रूप में कार्य कर सकते हैं जिसमें आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपने एक लैपटॉप के साथ लोगों की वेबसाइट को डिजाइन करना ,भाई लोगों की वीडियोस एडिट करना जैसे कार्यसमिति कर सकते हैं|
इसके लिए आपको ग्राफिक एडिटिंग का कोर्स करना होगा इससे संबंधित नॉलेज कौन आपके लिए बेहद जरूरी है, यह बिल्कुल आसान कार्य है|
4. Web Design
वेब डिजाइनिंग आजकल आIT Company में काम में आने वाला बेहद जरूरी पाठ बन चुका है जिसमें कंपनी वाले किसी न किसी व्यक्ति को वेब डिजाइनिंग के लिए हायर करना ही पड़ता है.
वेब डिजाइनिंग मैं आपको वेबसाइट्स को डिजाइन करना पड़ता है तथा वेबसाइट की परफॉर्म को लगातार बनाए रखने के लिए उसने समय-समय पर कस्टमाइज करने होते हैं |
वेब डिजाइनिंग का कार्य के लिए आपको कोडिंग आना जरूरी होता है, यह कार्य आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं|
5. Wedding Planning
एक बेहतरीन शादी को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन Wedding Planning की जरूरत होती है इसलिए प्रोफेशनल देखती होते हैं जो किसी भी शादी को बेहतरीन तरीके से प्लान करते हैं तथा उस में होने वाली समस्याओं को दूर करते हैं|
साथ ही उस में होने वाले बजट की अनुसार Wedding Planning करते हैं. इसमें सारा कार्य परिवार का नहीं होता है इसमें सभी कार्य वेडिंग प्लानिंग करने वाले व्यक्ति का होता है और सारा भार उसी पर होता है.
6. Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग लगातार बढ़ती जा रही है उन लोग इससे काफी अच्छी मात्रा में घर बैठे आसानी से पैसा भी कमा रहे हैं इसमें किसी भी प्रकार की मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती|
इसमें व्यक्ति को बाहरी और आंतरिक नॉलेज होना बहुत जरूरी होता है डिजिटल मार्केटिंग में आप किसी भी वस्तु को शेयर कर सकते हैं साथ ही किसी भी व्यक्ति को वस्तु के बारे में अच्छे से एक्सप्लेन कर सकते हैं.
डिजिटल मार्केटिंग की माध्यम से आप अपने बिजनेस को या किसी भी अन्य व्यक्ति के बिजनेस को ऊपर ले जा सकते हैं डिजिटल मार्केटिंग का कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं साथ ही आप किसी ऑफिस में जाकर भी कार्य को ज्वाइन कर सकते हैं|
7. Content Creation Agency
किसी भी क्रिएटर के लिए वर्तमान में एक यूनिक और सबसे अलग कंटेंट बनाना काफी चुनौती भरा कार्य हो चुका है, यदि आप एक बेहतरीन क्रिएटिविटी दिमाग रखते हैं तो आप एक बेहतरीन Content Creation Agency बन सकते हैं |
जिसमें आप लोगों को अपनी क्रिएटिविटी आइडियाज बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, इसमें आप किसी भी प्रकार के लिए वेबसाइट के लिए कंटेंट ,वीडियोस के लिए स्क्रिप्ट, म्यूजिक, रैप सॉन्ग किसी भी प्रकार का कंटेंट दे सकते हैं|
8. Interior Designer
वर्तमान समय में लगातार बढ़ रही डिजिटाइजेशन के कारण Interior Designer का scop लगातार बढ़ता जा रहा है लोग किसी भी कार्य को करने से पहले Interior Designer की सहायता लेते हैं|
इनकी डिजाइनर का कार्य होता है कि वह किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी प्लैनिंग , डिजाइन, उसमें लगने वाले पैसे की मात्रा, सभी चीजों को कार्य होने से पहले ही पूरा कर लेता है|
- कलर थ्योरी एंड टेक्निक्स
- आर्ट्स एंड ग्राफ़िक्स
- कंस्ट्रक्शन एंड डिज़ाइन
- कंप्यूटर–वेब डिजाइनिंग
- ग्राफ़िक डिजाईन
- इंटीरियर डिजाईन थ्योरी
- डिजाईन प्रैक्टिस
- ड्राइंग
- मॉडल मेकिंग
- फर्नीचर डिजाईन
- मटेरियल परचेस
- एन्विरोंमेंतल स्टडीज
- कास्ट एस्टीमेशन
- डिजाईन टेक्नोलॉजी
- मैटेरियल्स एंड फिनिशेस
9. Medical Store (दवाई की दुकान)
यदि आप मेडिकल लाइन में थोड़ी भी रुचि रखते हैं , और आप अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो इसके लिए मेडिकल शॉप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है इसके लिए आपको फार्मेसी संबंधित पोस्ट करना होगा यह 2 से 4 साल के होते हैं|
जिसे कर कर आप आसानी से मेडिकल शॉप ओपन कर सकते हैं मेडिकल शॉप वर्तमान में सबसे अधिक चलने वाली शॉप है, क्योंकि रोज ना कि जिंदगी में सभी लोगों को दवाइयों की जरूरत होती है और इसमें काफी बचत भी होती है|
10. Solar Business (सोलर बिज़नेस)
11. Home Tuition Business
यदि आप अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं और एक पार्ट टाइम जॉब के रूप में देख रहे हैं तो आप Home Tuition Business शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपनी पसंद अनुसार बच्चों को ट्यूशन दे सकते हैं.
और यदि आप इस में सफल हो सकते हैं तो आप इसे फुल टाइम के रूप में भी कर सकते हैं वर्तमान में कोचिंग सेंटर और शिक्षा का योगदान तेजी से बढ़ता जा रहा है |
जिसकी वजह से बच्चे लगातार पढ़ाई पर ध्यान दे रही है जिसके कारण वर्तमान में एजुकेशन में कैरियर बनाना काफी अच्छा है|
12. Tiffin Business (नाश्ते की दुकान)
वर्तमान में लोग घर से कार्य करने के लिए आते हैं जिसके कारण वह अकेले रहते हैं साथ में वह पूरा दिन अपने कार्य पर रहते हैं जिसके कारण वह खाना नहीं बना पाते जिसके कारण वह खाना मंगाने के लिए Tiffin cantar अपने Tiffin का आर्डर देते हैं.
यदि आप भी Tiffin cantar ओपन करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी अपॉर्चुनिटी होगी जिसमें आप कम इन्वेस्टमेंट में और बहुत ही कम रिस्क अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं|
13. Mobile Repairing Business (रेपैरिंग की दुकान)
वर्तमान में इस डिजिटल समय में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक सभी मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं वह हमारे फोन में कभी ना कभी समस्या तो होती है और यदि पूरे भारत में 95 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं|
तो साफ जाहिर है कि मोबाइल फोन रिपेयरिंग की आवश्यकता के लिए बड़ी तादाद में दुकानों की आवश्यकता भी होती है. यदि आपकी एक बेहतरीन बिजनेस की तलाश कर रहे हैं तो इसके लिए आपको Mobile Repairing Business की तरफ ध्यान देना चाहिए|
14. Toy Shop Business (खिलोनों की दुकान)
16. Toy Shop Business (खिलोनों की दुकान) किस बात भी कर सकते हैं जिसमें आप बच्चों के खिलौने रख सकते हैं, इन खिलौनों को आप बेचने के लिए विज्ञापनों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं|
Toy Shop Business 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जिसमें किसी भी प्रकार की एक्सपायरी डेट, खराब होने की समस्या, किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है|
15. Sweet Shop Business (मिठायी की दुकान)
वर्तमान में यदि किसी देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सफल योगदान रहा है तो वह रेस्टोरेंट है यदि आप भी एक रेस्टोरेंट या मिठाई की दुकान ओपन करना चाहते हैं |
तो इसके लिए आपको बेहतरीन अपॉर्चुनिटी रहती है आप भी अपनी किसी भी शहर या गली में मिठाई की दुकान खोल सकते हैं और उससे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं|
16. Kirana Business (किराने का बिजनेस)
हमारी मनुष्य जीवन की सभी आवश्यक चीजों को पूरा करने के लिए राशन संबंधित सामानों की जरूरत होती है, यदि आप भी राशन संबंधित सामानों को बेचना चाहते हैं वह आपके लिए Kirana Business (किराने का बिजनेस) एक बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है.
इस बिजनेस को पढ़कर आप लॉन्ग टर्म तक कार्य करने की सोच सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है और इसमें बहुत कम रिस्क होता है |
17. Mobile Business (मोबाइल का बिजनेस)
वर्तमान में डिजिटलाइजेशन को देखते हुए हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है ,और वर्तमान में मोबाइल के बिजनेस में लगातार डिमांड भी बढ़ती जा रही है.
मोबाइल कंपनियां हर समय अपने नए नए मोबाइल्स मॉडल मार्केट में उतारती रहती है जिससे लोग उस मॉडल्स को खरीदने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं, जिसके कारण Mobile Business (मोबाइल का बिजनेस) में काफी scop देखने को मिल रहा है|
18. Juice का Business (जूस का बिजनेस)
फलों और सब्जियों का जूस पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन यदि Juice का Business किया जाए तो यह इनकम स्त्रोत के अनुसार भी काफी फायदेमंद होता है आप भी अपना दूध का बिजनेस खोल कर काफी पैसे कमा सकते हैं|
19. Bakery का Business (बेकरी का बिजनेस)
हमें छोटे गांव में लाखों में बहुत ही कम मात्रा में Bakery का Business देखने को मिलते हैं, लेकिन आप एक बहुत ही कम कीमत में अपने आस-पास के गांव में Bakery का Business खोल सकते हैं |
इसमें आप लोगों की आवश्यकता के अनुसार केक व अन्य बेकरी के सामान बेच सकते हैं और इससे आवश्यक मुनाफा कमा सकते हैं|
20. HardWare parts का Business (हार्ड्वेर का बिजनेस)
हार्डवेयर के पास कई प्रकार के होते हैं इसमें मोटर बाइक, मोटर वाहन, मोबाइल पार्ट, मोटर पार्ट्स, टेक्निकल पार्ट आदि के हार्डवेयर पार्ट्स की दुकान या शोरूम खोल सकते हैं|
जिसमें आप बहुत ही आसानी से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं, वर्तमान में हमें HardWare parts का Business का बिजनेस बहुत ही कम दिखाई देता है लेकिन scop इसको बहुत अधिक है|
21. Agarbatti का Business (अगरबत्ती का बिजनेस)
धर्म की श्रद्धा हर व्यक्ति से जुड़ी हुई होती है , और इस श्रद्धा को पूर्ण करने के लिए व्यक्ति सुबह श्याम भगवान की अर्चना करता है और अगरबत्ती जलाता है, हमारे देश में भगवान को सर्वोच्च माना जाता है.
और भगवान की पूजा के दौरान सबसे अधिक चीज कोई उपयोग में ली जाती है तो वह अगरबत्ती है, और इसकी मान मार्केट में सबसे अधिक होती है |
आप भी अपना अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है, पूरी है आप घर पर भी शुरू कर सकते हैं|
22. Electronic Shop का Business (इलेक्ट्रॉनिक शॉप का बिजनेस)
वर्तमान में आधुनिक युग में इलेक्ट्रॉनिक चीजों की जरूरत बढ़ती ही जा रही है इलेक्ट्रॉनिक चीजों की कमी की वजह से मानव की दिनचर्या बिल्कुल अधूरी सी रह गई है |
आप भी अपने इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं जिसमें आप अपने शोरूम की माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे की फ़्रिज, कूलर, tv, माइक्रो वेव इत्यादि बेच सकते हैं |
इनमें आपको अधिक मुनाफा देखने को मिलता है साथ ही आप यदि अधिक वृद्धि करेंगे तो इसमें आपको अधिक मुनाफा देखने को मिलता है|
23. Fruit Shop का Business (ताजे फलों का बिजनेस)
Fruit Shop का Business वर्तमान में सबसे प्रचलित बिजनेस में से एक है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होती है |
साथ ही इसके लिए आप किसी प्रकार की जगह की आवश्यकता नहीं होती है आप इसे सड़क के किनारे आसानी से अपनी रेडी लगाकर शुरू कर सकते हैं, को आप Fruit सेल्समैन भी बन सकते हैं|
24. Garment Shop का Business (कपड़ों का बिजनेस)
वर्तमान में फैशन के दौर में कपड़ों को बहुत ही अहमियत दी जाती है, और दिन प्रतिदिन हमें नई डिजाइन के कपड़े देखने को मिलते हैं यदि आप भी इस फैशन के दौर में अपना बिजनेस खोलने की सोच रहे हैं|
तो आप कपड़े का बिजनेस खोल सकते हैं इसमें आपको बहुत ही अच्छी मार्जिन में बचत होगी, साथ ही इसमें बहुत ही अच्छा स्कोप है और इसकी डिमांड भी मार्केट में सबसे अधिक होती है|
25. Mobile, Television Repair Shop का Business (मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग का बिजनेस)
आज के समय में हमें हर घर के अंदर से टेलीविजन, टीवी ,कंप्यूटर अन्य मशीनरी सामान देखने को मिलते हैं , और मशीनरी सामानों में समय-समय पर समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.
यदि आप एक अच्छे एक्सपर्ट हैं और आप इन सभी मशीनरी चीजों का नॉलेज रखते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी अपॉर्चुनिटी है कि आप एक मैकेनिक के रूप में रिपेयरिंग की दुकान खोल सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं यह लॉन्ग टर्म, और 12 महीने चलने वाला बिजनेस है|
26. Personal Trainer (निजी प्रशिक्षक)
यदि आप किसी विशेष चीज में अपना प्रशिक्षण रखते हैं और नॉलेज रखते हैं तो आप यह नॉलेज दूसरे लोगों को बांट सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, आप एक अच्छे ट्रेनर बनकर और अच्छे को अच्छे शिक्षक बनकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं-
इसमें आप- जिम ट्रेनर, योगा कोट्स, स्पोर्ट्स कोच, ट्यूशन टीचर आदि बन सकते हैं और लोगों को अपना ज्ञान बांट कर उनसे फीस के रूप में अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
27. Shoe Shop का Business (जूते चप्पल का बिजनेस)
लोग नए नए प्रकार के जूते चप्पल पहनना काफी पसंद करते हैं और कपड़ों के समान ही जूते चप्पल का बिजनेस में एक सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस होता है और यह लंबे समय तक चलने वाला बिजनेस है|
जूते चप्पल का बिजनेस आप कहीं पर भी खोल सकते हैं लोग आपके बिजनेस तक पहुंच जाएंगे जूते चप्पल का बिजनेस आप गांव, छोटे गांव बड़े गांव शहरों में कहीं पर भी खोल सकते हैं|
जूते चप्पल के बिजनेस में नुकसान होने की संभावना नहीं रहती है साथ ही इसमें बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट होता है और इसे कोई भी कम इन्वेस्टमेंट में और कम जगह में शुरू कर सकता है|
28. Threads का Business (धागों का बिजनेस)
धागों का बिजनेस तो आप सभी को पता होगा कि धागा किस काम में आता है दादा सामान्यता हमारे कपड़े संबंधित चीजें बनाने के लिए काम में आता है और धागे कई प्रकार के होते हैं जिसमें सूती धागा, उन धागा, रेशम का धागा, नायलॉन का धागा आदि धागे मौजूद होते हैं.
आप भी अपने धागों का बिजनेस आसनी से शुरू कर सकते हैं. धागों के बिजनेस में खराब होने की कोई भी चीज नहीं होती है साथ ही इसमें नुकसान की कोई भी गुंजाइश नहीं रहती है और इसे कम इन्वेस्टमेंट में अपने घर में शुरू कर सकते हैं|
29. Coffee Shop का Business (कॉफी शॉप का बिजनेस)
कॉफी और चाय की मांग तो आप भारत में जानते ही होंगे जबकि आप यह भी जानते होंगे कि चाय वाले कैसे बिजनेस के रूप में आकर आ रहे हैं जिनमें मुख्य नाम एमबीए चायवाला, चाय सुट्टा बार जैसे बिजनेसमैन मौजूद है|
जो चाय के बिजनेस को लेकर काफी डिमांड में रहते हैं और यह काफी बड़े बिजनेसमैन चाय की वजह से बन चुके हैं भारत में यदि कोई सबसे अधिक चीज की जाती है तो वह पानी के बाद चाय नहीं है|
वह लोग चाय को भारत में बड़े ही चाव से पीते हैं फिर भी सामने तो इसके साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है|
30. Hair Cutting का Business (हेयर कटिंग सलून का बिजनेस)
आप लड़की हो या लड़की हो तो आपको हर 15-30 दिन के अंदर अपने बाल कटवाने के लिए जाना ही पड़ता होगा, और आप उसे अपनी आवश्यकतानुसार कैसे मिलेंगे पढ़ते होंगे यदि आप भी अपनी इस आइडिया को बिजनेस के रूप में बदलना चाहते हैं|
तो आप एक Hair Cutting का Business (हेयर कटिंग सलून का बिजनेस) शुरू कर सकते हैं जिसमें आप लोगों की आवश्यक सेवाएं देकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं.
इस बिजनेस में किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है कहते हैं कि तेल लगे ना पानी नई पैसा करा |
31. Pickle का Business (आचार का बिजनेस)
अचार का बिजनेस में भारत में सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस है अचार में हमें कई वेरिएंट देखने को मिलते हैं प्रकार के अचार देखने को मिलते हैं, आप भी अचार का बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
यह बिजनेस महिलाएं और पुरुष दोनों शुरू कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की जगह की और इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता नहीं होती है|
इसे आप अपने घर पर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं और आप ही से छोटे स्तर से शुरू कर सकते हैं और इसे बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं आप इसे बाद में एक ब्रांड भी बना सकते हैं|
32. Flowers का Business (फूलों का बिजनेस)
फूलों का व्यापार भारत में सबसे अधिक चलने वाला व्यापार है, इस व्यापार की सहायता से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं फूलों को आप खेतों में उठाकर या फिर बेचकर आसन से पैसा कमा सकते हैं|
छोटा बिजनेस आइडिया हिंदी में | small business idea in hindi
Blogging | Retail Business | Graphic Design | Web Design | Real Estate |
Building Materials | Wedding Planning | Digital Marketing | Content Creation Agency | Interior Designer |
Medical Store (दवाई की दुकान) | Solar Business (सोलर बिज़नेस) | Home Tuition Business (होम ट्यूशन) | किराने का बिजनेस | मोबाइल का बिजनेस |
हार्डवेयर का बिजनेस | अगरबत्ती बनाने का बिजनेस | खिलौनों की दुकान (Toy Business) | मिठाई का बिजनेस | इलेक्ट्रॉनिक शॉप |
ताजे फलों का बिजनेस | कपड़े का बिजनेस | मोबाइल और टीवी रिपेयरिंग शॉप | कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप | जूते चप्पल का बिजनेस |
मेडिकल स्टोर का बिजनेस | बेकरी का बिजनेस | धागों का बिजनेस | रेशम का बिजनेस | घड़ी का बिजनेस |
कॉफी शॉप का बिजनेस | हेयर कटिंग सलून का बिजनेस | सिलाई मशीन का बिजनेस | सिलाई ट्रेनिंग का बिजनेस | अचार का बिजनेस |
फूलों का बिजनेस | किताबों का बिजनेस | कंप्यूटर सेंटर का बिजनेस | सिलाई का बिजनेस | पापड़ का बिजनेस |
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस | नमकीन बनाने का बिजनेस | मसाले बनाने का बिजनेस | माचिस बनाने का बिजनेस | साबुन बनाने का बिजनेस |
चाय पत्ती का बिजनेस | अखबार का बिजनेस | पैकिंग का बिजनेस | ट्यूशन सेंटर | चटाई बनाने का बिजनेस |
कुकिंग क्लास बिजनेस | आइसक्रीम बनाने का बिजनेस | चॉकलेट बनाने का बिजनेस | ट्रांसपोर्ट बिजनेस | आयात निर्यात का बिजनेस |
कार रेंटल बिजनेस | जूस की दुकान | Gym सेंटर बिजनेस | गिफ्ट शॉप बिजनेस | गोलगप्पे भी का बिजनेस |
रेस्टोरेंट्स का बिजनेस | डांस क्लास का बिजनेस | प्रिंटिंग प्रेस बिजनेस | मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस | ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस |
ताजी सब्जियों का बिजनेस | टिफिन सर्विस का बिजनेस | सोयाबीन बड़ी बनाने का बिजनेस | पेंट का बिजनेस | नारियल पानी का बिजनेस |
योगा क्लासेस | ऑनलाइन डांस क्लासेस | कंबल बनाने का बिजनेस | फोटोग्राफी बिजनेस | फोटो एडिटिंग |
फोटो प्रिंटिंग बिजनेस | स्पॉन्सर बिजनेस | फास्ट फूड बिजनेस | यूट्यूब वीडियोस | वीडियो एडिटिंग |
वीडियो एनिमेशन बिजनेस | फिटनेस सेंटर | नेटवर्क मार्केटिंग का बिजनेस | एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस | सोशल मीडिया मार्केटिंग का बिजनेस |
ई बुक्स सेल करने का बिजनेस | ऐप बनाने का बिजनेस | ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का बिजनेस | कंटेंट राइटिंग का बिजनेस | ब्रेड बनाने का बिजनेस |
वेडिंग प्लानर का बिजनेस | डीजे सर्विस का बिजनेस | स्टेशनरी शॉप | प्रॉपर्टी डीलर का बिजनेस | बर्थडे केक बनाने का बिजनेस |
मैरिज हाल का बिजनेस | पानी का बिजनेस | चिप्स बनाने का बिजनेस | Tour and Travel का बिजनेस | स्कूल बस ड्राइविंग का बिजनेस |
ईट बनाने का बिजनेस | गैरेज का बिजनेस | फोटो फ्रेम का बिजनेस | दूध का बिजनेस | बालू के ट्रांसपोर्टेशन का बिजनेस |
बीजों का बिजनेस | खाद का बिजनेस | पोल्ट्री फार्म का बिजनेस | नर्सरी का बिजनेस | कैटरिंग का बिजनेस |
लॉन्ड्री सर्विस | झाड़ू बनाने का बिजनेस | फैशन डिजाइनिंग का बिजनेस | कुरियर सर्विस का बिजनेस | एलईडी बल्ब बनाने का बिजनेस |
मशरूम की खेती का बिजनेस | होम रेंटल बिजनेस | आचार का बिजनेस | ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस | फर्नीचर बनाने का बिजनेस |
सबसे अच्छा बिज़नेस आईडिया कौन सा है?
Best businebusiness in Hindi की अगर बात की जाए तो ब्लॉगर, वेडिंग प्लानर, बिल्डिंग मैटेरियल्स, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग इसके अलावा और भी बहुत से बिजनेस हैं जो आप के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं।
सबसे अच्छा ऑनलाइन बिजनेस कौन सा है?
Best online business in hindi में बहुत से ऑनलाइन बिजनेस है जैसे कि ब्लॉगिंग फ्री लॉन्चिंग वेब डिजाइनिंग वेब डेवलपर इन सब को आप ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं|
read more………