how to earn money from telegram | Telegram Se Paise Kaise Kamaye

Telegram Se Paise Kaise Kamaye | टेलीग्राम से पैसे कमाने का Best तरीका

how to earn money from telegram,Telegram Se Paise Kaise Kamaye ,telegram earning group, make money on telegram, telegram money earning, telegram earning, win money telegram group link, telegram earn money, earn money from telegram

इंसान किसी भी तरह से आसानी से पैसे कमा सकता है, बस उसमें टैलेंट और अवसरों को खोजने की काबिलियत होनी चाहिए| आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन ऑनलाइन कमाई करने का तरीका बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप महीने के 5000 से लेकर ₹50000 तक आसानी से कमा सकते हैं |

यह बात मैं कहीं से पढ़ कर या फिर किसी से सुनकर नहीं बता रहा हूं यह मेरा खुद का पर्सनल एक्सपीरियंस है कि टेलीग्राम से आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं| और यह बहुत ही आसान है इसमें आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्ट नहीं करना होता है|

how to earn money from telegram

टेलीग्राम से कितना कमा सकते हैं प्रतिमाह 5,000 से 25,000 रुपए
कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा केवल ₹0 से 200 रुपये (कुछ मामले में)
कितने तरीके हैं 15 से ज्यादा तरीके हैं
रोज कितना समय देना होगा मात्र 2-5 घंटा
किसके लिए सही रहेगा सभी लोग कर सकते हैं
किन तरीकों से पेमेंट ले सकते हैं तमाम इंडियन पेमेंट मेथड

Telegram kya hai {टेलीग्राम क्या है}

टेलीग्राम को ‘Pavel Duro‘ ने साल 2013 में लांच किया था टेलीग्राम व्हाट्सएप की तरह एक सोशल मीडिया ऐप है जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों को टेक्स्ट मैसेज वॉइस चैट वीडियो कॉल, फाइल शेयर और भी कई चीजें आसानी से शेयर कर सकते हो टेलीग्राम सोशल मीडिया अकाउंट में सबसे पॉपुलर apps में से एक है|

यह आप लगातार आगे बढ़ता जा रहा है| टेलीग्राम पर आप अपना चैनल भी बना सकते हो जिसमें आप लाखों करोड़ों की संख्या में मेंबर्स को जोड़ सकते हो|

Telegram channel Kaise banaye

यदि आप टेलीग्राम के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास एक ग्रुप या फिर चैनल होना चाहिए जिसके माध्यम से आप लोगों को जोड़ सकें.

टेलीग्राम पर पैसा करने के लिए टेलीग्राम चैनल होना बहुत ही अनिवार्य है | हमने आपको नीचे बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि टेलीग्राम पर आप चैनल कैसे बना सकते हैं.

  •  टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से टेलीग्राम एप डाउनलोड कर लेना है.
  •  टेलीग्राम चैनल इंस्टॉल करने के बाद आपको आसानी से अपने मोबाइल नंबर से टेलीग्राम को रजिस्ट्रेशन कर लेना है, जिसमें आप अपना नाम मोबाइल नंबर ओटीपी डाल दें, बस इतना से ही आपका टेलीग्राम अकाउंट बन जाएगा.
  • अकाउंट  confirm होने के बाद आपको नीचे एक पेंसिल वाला आइकन दिखाई देगा, आपको वहां क्लिक करना है।
  • वहां क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे,new group, new secret chat और new channel आपको वहां new channel पर क्लिक करना है।
  • News channel per click करने के बाद आपको वहां अपने चैनल का name और description देना जरूरी है। यदि आप चाहें तो यहां आप अपना profile photo upload कर सकते हैं। इन सभी चीजों को भरने के बाद आपको ऊपर, दाई तरफ एक right sign दिखाई देगा आपको वहां क्लिक करना है।

अब आपको बता दें कि आपका टेलीग्राम चैनल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है आप अब इस टेलीग्राम चैनल का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं |

हालांकि इसके लिए पहले आपको इस चैनल में मेंबर जोड़ने होंगे जो आप अपनी कांटेक्ट लिस्ट से या फिर सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों के बीच में टेलीग्राम चैनल का लिंक शेयर करके आसानी से जोड़ सकते हैं|

Telegram se paise Kaise kamaye

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि टेलीग्राम से आप बहुत से तरीकों से आसानी से पैसे कमा सकते हैं जिसके लिए आप टेलीग्राम पर एक चैनल पहले से बना चुके हैं, अब हम बताएंगे कि आप टेलीग्राम चैनल का उपयोग पैसे कमाने के लिए किस प्रकार कर सकते हैं|

how to earn money from telegram,Telegram Se Paise Kaise Kamaye ,telegram earning group, make money on telegram, telegram money earning, telegram earning, win money telegram group link, telegram earn money, earn money from telegram
how to earn money from telegram,Telegram Se Paise Kaise Kamaye ,telegram earning group, make money on telegram, telegram money earning, telegram earning, win money telegram group link, telegram earn money, earn money from telegram

1. Affiliate Marketing से Telegram में पैसे कमाए (Earn Money in Telegram with Affiliate Marketing)

टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका हम एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताने वाले हैं, अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं|

तो आपको मैं शार्ट तरीके से बता देता हूं कि एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी चीज को शेयर कर कर उस से कमीशन कमा सकते हैं |

अब सीधे तरीके से बताता हूं यदि आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम या फिर फिलिपकार्ड के जरिए किसी भी व्यक्ति को कोई भी सामान शेयर करते हैं |

अगर वह व्यक्ति इस लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है तो उस चीज का कमीशन आपको मिलता है यह उसी प्रकार है जैसे आप app रेफरल करके पैसे कमाते हैं |

यदि आपके पास टेलीग्राम का चैनल है उसमें सदस्य जुड़े हुए हैं तो आप उसमें शेयर करेंगे तो वह आपके लिए उपयोगी होगा|

टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग डील्स ज्वाइन करने के लिए सबसे बेहतरीन प्रोग्राम्स;

Affiliate Marketing क्या है ? | How to earn money from Affiliate Marketing-2022 ?

2. Subscription Fee को Charge करके टेलीग्राम से कमाए (Earn from Telegram by charging Subscription Fee)

आप टेलीग्राम चैनल पर Subscription Fee के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हो अब आपको बताता हूं कि यह Subscription Fee क्या होती है, जैसे मान लो आप UPSC, पुलिस, पटवारी, टीचर और भी कई चीजों के नोट्स अपने टेलीग्राम चैनल पर डालते हैं |

तो इन चीजों की जरूरत लोगों को बहुत होती है वह इसे प्राप्त करने के लिए आपको पैसे आसानी से दे देंगे| इसके लिए आपको टेलीग्राम पर प्राइवेट चैनल बनाना होगा|

क्योंकि पब्लिक चैनल में कोई भी व्यक्ति आसानी से देख सकता है जबकि प्राइवेट चैनल में आप जिन लोगों को शेयर करेंगे वही लोग आप के कंटेंट को देख पाएंगे|

टेलीग्राम में सब्सक्रिप्शन फीस द्वारा पैसे कमाने के लिए चैनल आईडिया;

  • प्रीमियम मूवीज़ और वेब सीरीज़ के लिए चैनल
  • क्रिप्टो और शेयर मार्केट अपडेट
  • शिक्षा से संबंधित चैनल
  • फैंटसी एप की टीम बनाने के लिए चैनल

3. Ads की Selling करके Telegram पर पैसा कमाए (Earn Money on Telegram by Selling Ads)

यदि आपके टेलीग्राम चैनल की ग्रोथ अच्छी है और उस पर मेंबर अच्छे जुड़े हुए हैं तो आप ऐड सेलिंग करके आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी बड़ी कंपनी या किसी बड़े ब्रांड से संपर्क करना होगा |

और आप उससे ऐड को अपने चैनल पर डालकर उसका प्रमोशन कर सकते हैं जिससे वह आपको पैसे देगा इसके लिए आपको उसे ऐड विक्रेता से पहले ही संपर्क करना होगा |

कि ऐड कितने समय के लिए आपके चैनल पर रहेगा और आप इसके लिए कितना पैसा देंगे|

  • इन्स्ताग्राम पर Influencer से कांटेक्ट करके
  • अपने ही टेलीग्राम में पोस्ट करें
  • ब्रांड्स से संपर्क करके
  • सोशल मीडिया पर डिजिटल मार्केटिंग ग्रुप्स में ग्राहक को ढूंढ कर

4. Products और Service को Sell करके टेलीग्राम द्वारा कमाए (Earn through Telegram by Selling Products and Services)

यदि आपके पास खुद का कोई प्रोडक्ट है और आप उसे बेचना चाहते हैं तो टेलीग्राम इसके लिए अच्छा माध्यम हो सकता है जिससे आपका प्रोडक्ट लोगों के बीच में आसानी से पहुंच जाएगा|

जैसे आपके पास कोई भी खाद्य पदार्थ, मोबाइल फोन ,इलेक्ट्रॉनिक सामान, या कोई भी आपका ART है तो आप उसे टेलीग्राम चैनल में डाल दें जिससे आपकी अच्छी सेलिंग होगी|

कौन से उत्पाद बेचकर हम टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं?

  • अपने व्यवसाय के उत्पादों को बेचकर
  • अपनी सेवाओं को प्रदान करके
  • किसी थर्ड पार्टी के उत्पादों को बेचकर

5. लेटेस्ट Apps को Refer करके टेलीग्राम में कमाए (Earn in Telegram by Referring Latest Apps)

प्ले स्टोर गूगल पर आए दिन कोई न कोई ऐप  लॉन्च होता रहता है जो अपनी पॉपुलर ट्री बनाने के लिए लोगों को लालच देता है कि वह रेफरल के पैसे देगा|

आप उन APPS का प्रयोग कमाई करने के लिए कर सकते हैं आप एप्स के लिंक अपने टेलीग्राम चैनल में डालें जिससे लोग उनको इंस्टॉल करेंगे और आपका रसल बोनस मिलेगा|

टेलीग्राम चैनल पर रेफ़रल Earning के लिए सर्वश्रेष्ठ पैसे कमाने वाले एप्स कौन से हैं?

6. Link Shortening द्वारा Telegram से मनी कमाए (Earn Money from Telegram by Link Shortening)

वर्तमान समय में टेलीग्राम से अगर सबसे ज्यादा अर्निंग की जा रही है तो वह तरीका Link Shortening का है| इस माध्यम से टेलीग्राम चैनल के ओनर किसी भी मूवी, या वेब सीरीज का लिंक सपोर्ट करते हैं|

और उसे अपने टेलीग्राम चैनल में डालते हैं लोग इस मूवी को देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करते हैं जिससे उसे ऐड दिखते हैं फिर उसे मूवी दिखती है इस प्रकार लोग लिंक शॉट करके काफी पैसा कमा रहे हैं|

लिंक शार्ट करके Telegram द्वारा पैसे कमाने के लिए बेस्ट संसाधन कौन से हैं?

7. Course को Sell करके टेलीग्राम पर कमाए (Earn on Telegram by Selling Courses)

आप टेलीग्राम चैनल पर आप अपने कोर्स या किसी भी कोर्स को आसानी से SELL करके पैसा कमा सकते हैं, इसमें आप किसी भी बुक का पीडीएफ लोगों को शेयर कर सकते हैं और लोग उस पीडीएफ को फ्री देंगे|

जिससे आप पैसे कमा सकते हैं यह पीडीएफ आप किसी भी कंपटीशन एग्जाम के नोट्स, बुक, या फिर डिजिटल मार्केटिंग या किसी अन्य प्लेटफार्म से जुड़ी नॉलेज की बुक या नोट्स हो सकते हैं|

कोर्स बनाने के लिए बेस्ट विषय जिससे आप टेलीग्राम के ज़रिये कमाई कर सकते है|

  • SEO (एस.ई.ओ टिप्स)
  • यूटुबे चैनल ग्रो करने फ़ास्ट आईडिया
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ऑनलाइन मेक मनी से जुड़े

8. अपने Digital Asset का प्रमोशन करके Telegram द्वारा पैसे कमाए (Earn Money Through Telegram By Promoting Your Digital Asset)

अगर आपके पास पहले से गूगल ऐडसेंस के द्वारा मोनेटाइज किया हुआ यूट्यूब चैनल या फिर ब्लॉक वेबसाइट है तो आप उस के माध्यम से टेलीग्राम के द्वारा पैसा कमा सकते हैं|

इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है आपको अपने टेलीग्राम चैनल पर यूट्यूब और अपनी वेबसाइट के लिंक डालनी है जिससे आपकी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक आएगा जिससे आपको अच्छी कमाई होगी|

अपने ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कैसे करें?

  • ब्रांड के साथ कोलैब करके
  • अपनी सेवाओं को प्रदान करके
  • गूगल एडसेंस द्वारा
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके

9. Telegram चैनल को बेचकर पैसे कमाए (earn money by selling telegram channel)

यह तरीका टेलीग्राम पर आसानी से कमाई करने का सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है इसमें आप अपने टेलीग्राम चैनल में एक दूसरे चैनल के प्रमोशन करेंगे, जिससे आपके चैनल आसानी से बड़े होते रहेंगे | आप चैनल को प्रमोशन करा करा कर सेल भी कर सकते हैं इन चैनलों की बड़ी संख्या में डिमांड होती है|

टेलीग्राम चैनल को बेचकर पैसे कमाने के लिए इच्छुक ग्राहक कहां पर ढूंढें?

  • सोशल मीडिया ग्रुप्स में
  • टेलीग्राम एप पर ही
  • डिजिटल मार्केटिंग कंपनी में

10. Donation लेकर टेलीग्राम से पैसा कमाए (earn money from telegram by donating)

यदि टेलीग्राम चैनल पर आप का कंटेंट बड़ा ही मजेदार और लोगों के लिए उपयोगी साबित होता है तो लोग आपको कुछ इनाम भी दे सकते हैं इसके लिए आपको अपने टेलीग्राम चैनल में कहीं भी डोनेशन का बटन दें|

जिससे लोग आसानी से उस डोनेशन के बटन को देखकर आपको ऑनलाइन मनी ट्रांसफर करेंगे, लेकिन हां इसके लिए शर्त है कि आपका कंटेंट बिल्कुल फ्री होना चाहिए साथ ही लोगों के लिए वह उपयोगी और आसान होना चाहिए जिससे लोगों का काम आसानी से हो जाए|

11. अपने चैनल में Ads लगाकर Telegram से कमाएं (Earn from Telegram by placing ads in your channel)

अगर आपके चैनल पर बड़ी संख्या में मेंबर्स मौजूद है तो आप किसी भी बड़ी ब्रांड का प्रमोशन या फिर एडवर्टाइजमेंट आसानी से कर सकते हैं जिससे वह बड़ी ब्रांड या कोई भी व्यक्ति आपको आसानी से मेंबरशिप या फिर क्लिक के आधार पर आपको पेमेंट करेंगे|

टेलीग्राम में Ads लगाने के लिए रुचिकर Brands कहां से ढूंढें?

  • सोशल मीडिया पर ग्राहक ढूंढें
  • आप विज्ञापन भी चला सकते हैं ROI देखते हुए|
  • ब्रांड्स के साथ संपर्क करें
  • अपने चैनल में पोस्ट करें कि आप Ads के लिए उपलब्ध हैं

12. ब्लॉग पर Traffic भेजकर टेलीग्राम से कमाइए (Earn from Telegram by sending traffic to the blog)

आपको पता ही होगा कि एक ब्लॉग वेबसाइट खोल कर कैसे पैसे कमा सकते हैं अगर नहीं पता है तो आप इसके बारे में इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं| यदि आपके पास एक ब्लॉग वेबसाइट है और वह मोनीटाइज है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं |

लेकिन उसके लिए ट्रैफिक चाहिए होता है अगर आपके पास अच्छा ट्रैफिक है तो आप अपने ब्लॉग का लिंक अपने टेलीग्राम चैनल पर देकर अच्छा ट्रैकिंग प्राप्त कर सकते हैं जिससे आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी|

13. ऑटोमेटेड Bots बनाकर Telegram के ज़रिये कमाए (Earn Through Telegram By Creating Automated Bots)

टेलीग्राम पर कई bot होते हैं इन bot का कार्य ऑटोमेटिक कार्य करना होता है जैसे -आटोमेटिक पोस्ट करना, रिप्लाई करना, मेम्बर ऐड/रिमूव करना, उनुसुअल कंटेंट हटाना| आप इन bot कि लोगों को मेंबरशिप देकर पैसे आसानी से कमा सकते हैं|

टेलीग्राम चैनल बोट्स के लिए टिप्स;

  • युटुबे पर आपको बहुत से विडियो टुटोरिअल मिल जायेंगे|
  • इस बोट्स को आप सेल करके भी टेलीग्राम से मनी जेनेरेट कर सकते हैं|
  • टेलीग्राम Bots बनाना उतन मुश्किल नहीं है|
  • टेलीग्राम बोट्स आप खुद बना सकते हैं|

14. चैनल मेनेजर बनकर Telegram पर पैसे कमाए (Earn money on Telegram by becoming a channel manager)

सोशल मीडिया मैनेजर का नाम तो सुना ही होगा यह कार्य बड़ी-बड़ी कंपनियां या फिर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी करके रखते हैं, सोशल मीडिया मैनेजर का कार्य होता है|

कि किसी भी दूसरे व्यक्ति या कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना क्योंकि वह व्यक्ति उन सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने में असमर्थ होता है जिसकी वजह से वह अपना कार्य अपने सोशल मीडिया मैनेजर को मिलाकर रखता है |

उसी प्रकार आप भी किसी अन्य व्यक्ति जिसके पास बहुत से टेलीग्राम चैनल है उनके टेलीग्राम चैनल्स के मैनेजर बनकर उनके टेलीग्राम चैनल्स को मैनेज कर सकते हैं|

क्या करता है टेलीग्राम मेनेजर?

  • QNA का आंसर करना
  • हर तरह के अपडेट से मेम्बर्स को वाकिफ कराना
  • फोल्लोवेर्स बढाने की योजना बनाना इत्यादि।
  • नए-नए कंटेंट डालना
  • ऑडियंस के साथ इंगेज रहना

 आज के ब्लॉग में आपने क्या सीखा

आज के इस ब्लॉग में हमने बताया है कि टेलीग्राम के माध्यम से आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आसानी से कैसे पैसे कमा सकते हैं वह भी हजार रुपए से लेकर ₹50000 तक बिल्कुल आसानी से,

हमने टेलीग्राम से पैसे कमाने के इस ब्लॉग में करीब 15 से ज्यादा तरीके बताए हैं इन तरीकों को आप आसानी से फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे कमाई कर सकते हैं|

धन्यवाद तो आज का blog कुछ इस प्रकार था, यदि आपको इस प्रकार के और भी blog देखने हैं तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं|

how to earn money from telegram,Telegram Se Paise Kaise Kamaye ,telegram earning group, make money on telegram, telegram money earning, telegram earning, win money telegram group link, telegram earn money, earn money from telegram
how to earn money from telegram,Telegram Se Paise Kaise Kamaye ,telegram earning group, make money on telegram, telegram money earning, telegram earning, win money telegram group link, telegram earn money, earn money from telegram

FAQ

टेलीग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?

टेलीग्राम पर कोई पैसे नहीं मिलते। लेखिन आप ऊपर दिए गए तरीको से हर महीने 10-50 हज़ार रुपये भी कमा सकते हैं।

कौन से देश टेलीग्राम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?

ब्राजील, भारत और स्पेन

 read more…

Leave a Comment