हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है?| Hindustan Unilever Owner

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है? (Hindustan Unilever Owner)

भारत में रहते हैं तो आपने हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के बहुत से प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया होगा, यह कंपनी भारत में लगभग 90 साल से कार्य कर रही है और यह कई प्रकार के प्रोडक्ट हमारे बीच में पहुंचाने का कार्य करती है |

यह कंपनी सालों से भारत में अपना विश्वास जमा हुए हैं. आज किस ब्लॉक में हम आपको हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी की पूरी जानकारी देने वाले हैं|

जिसमें आपको हम हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के मालिक? हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी कहां की है?, यह सभी जानकारियां आपको हम इस ब्लॉग के माध्यम से देने वाले हैं|

हिंदुस्तान यूनिलीवर का मालिक कौन है? Hindustan Unilever Owner

हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी की बात करें तो यह कंपनी एक ब्रिटेन की कंपनी है जिसके मालिक का नाम यूनीलीवर है उन्होंने अपने नाम पर ही इस कंपनी का नाम रख लिया इस कंपनी का मुख्य कार्यालय लंदन इंग्लैंड इसके अलावा भारत के मुंबई में स्थित है |

हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी की शुरुआत 1888 में ब्रिटेन के ‘लीवर ब्रदर्स’ ने की थी उस समय इस कंपनी में साबुन बनाने का कार्य होता था लेकिन अपनी बेहतरीन क्वालिटी की वजह से बहुत कम समय में ही इस कंपनी का साबुन बहुत फेमस हो गया|

इसके बाद कंपनी 1885 में Lifebuoy, Pears, Lux और Vim जैसे ब्रांड के और भी नए साबुन लॉन्च किए हैं यह साबुन भी काफी सफल साबित हुए उन लोगों ने इसकी काफी मांग की|

इसके बाद 1930 में Lever Brothers Company मैं नीदरलैंड शहर में भी एक अन्य कंपनी Margarine Unie Company के साथ साझेदारी कर ली|

हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की शुरुआत कैसे हुई? (How did Hindustan Unilever Company start?)

18 सो 55 में शुरू हुई यह कंपनी अपनी बेहतरीन क्वालिटी और प्रोडक्ट की वजह से लोगों के बीच में काफी चर्चाओं का विषय बन चुकी थी जबकि एक के बाद एक सफलताएं हासिल कर रही थी |

इसके बाद इस कंपनी ने फैसला लिया कि यह कंपनी भारत में भी अपना बिजनेस करना चाहती है इसके बाद उन्होंने 1930 में पहली बार सब्सिडरी कंपनी ‘हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग’ का काम शुरू किया |

इसके बाद उन्होंने ‘लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड’, ‘यूनाइटेड ट्रेडर्स लिमिटेड’ और ‘हिंदुस्तान वनस्पति मैनुफैक्चरिंग’ ने मिलकर 1933 में ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ की शुरुआत की।

इसके बाद इस कंपनी ने 1956 में अपना कंपनी का नाम बदलकर ‘हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड’ रख दिया लेकिन 2007 में उन्होंने कंपनी का नाम एक बार फिर से बदलकर ‘हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड’ कर दिया|

जिस प्रकार यह कंपनी अन्य देशों में फेमस हो रही थी उस प्रकार यह कंपनी बहुत ही जल्द भारत में भी प्रसिद्ध होने लगी और लोग इसके प्रोडक्टों को काफी पसंद करने लगे |

इसके बाद आज वर्तमान में हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के दिल्ली कोलकाता चेन्नई मुंबई लखनऊ बेंगलुरु इंदौर जैसे शहरों में आउटलेट्स मौजूद है|

हिंदुस्तान यूनिलीवर कहां की कंपनी है? (Where is Hindustan Unilever a company?)

हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी की अगर बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत लीवर ब्रदर्स के नाम से 1888 में ब्रिटेन में हुई थी लेकिन बाद में यह भारत में भी अपना कार्य करने लगी जिसके बाद यह कंपनी 1933 में भारत में भी अपना कार्य करने लगी|

यह कंपनी का नाम जरूर हिंदुस्तान युनिलीवर है लेकिन यह एक विदेशी कंपनी है जो ब्रिटेन की कंपनी है यह अपने रेवेन्यू का 67 परसेंट हिस्सा इंग्लैंड भेजती|

हिंदुस्तान लीवर प्रोडक्ट्स लिस्ट (Hindustan Unilever Products List)

खाद्य सामग्री (Food Item)

  • अन्नपूर्णा नमक और आटा
  • ब्रू कॉफी
  • ब्रूक बॉन्ड (3 रोसेस, ताज महल, ताज़ा, रेड लेबल) चाय
  • किसान केत्च अप
  • लिपटोन चाय
  • क्वालिटी वाल
  • मेगनम आइस क्रीम
  • नॉर सूप और भोजन बनाने वाले और सूपी नूडल्स
  • हिन्दुस्थान इटली रवा

घरेलू सामान (Household Goods)

  • एक्टिव व्हील डिटर्जेंट
  • किफ क्रीम क्लीनर
  • कम्फर्ट फबरिक सोफ़्टेंटर
  • रिन डिटर्जेंट
  • सर्फ एक्सेल
  • विम दिशवश
  • मैजिक वॉटर सेवर
  • क्लोज़ अप – टूथपेस्ट
  • पेप्सोडेंट – टूथपेस्ट
  • लाइफ बॉय – साबून
  • डव – साबुन
  • रेकसोना – साबून
  • लक्स – साबून
  • सनसिल्क – सेमपू
  • पुरेट वॉटर पुरीफ़ियर
  • वेसलिन

हिंदुस्तान यूनिलिवर में कितने कर्मचारी है?

हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी की अगर बात करें तो यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है जिसमें लगभग 21000 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं |

फिलहाल यह कंपनी 190 से भी अधिक देशों में कार्य कर रही है इसके अलावा यह कंपनी कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट होम केयर प्रोडक्ट पर्सनल केयर प्रोडक्ट फूड जैसे कई प्रोडक्ट पर कार्य कर रही है|

FAQ

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी किस देश की है

हिंदुस्तान यूनिलीवर एक ब्रिटिश कंपनी है, जिसका मुख्यालय लंदन, इंग्लैंड में हैं।

हिंदुस्तान यूनिलिवर में कितने कर्मचारी काम करते है?

हिंदुस्तान यूनिलिवर में 21,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है।

सर्फ एक्सेल कंपनी के मालिक का नाम

Leave a Comment