Amul का मालिक कौन है? (Owner of Amul Company)

Amul का मालिक कौन है? (Owner of Amul Company)

Amul का मालिक कौन, Who is the owner of Amul, About Owner of Amul Company, अमूल का मालिक कौन है, अमूल कंपनी कहाँ स्थित है|

अमूल दूध पीता है इंडिया, आगे आगे बढ़ता है इंडिया? एडवर्टाइजमेंट आपने बहुत भाटी जी ने देखा होगा, लेकिन आपने अमूल दूध का उपयोग भी किया होगा अमूल दूध केवल दूध प्रोडक्ट का निर्माण ही नहीं करता बल्कि यह बहुत से डेहरी प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है|

यह भारत की टॉप कंपनियों में से एक है जो लगभग बहुत ही लंबे समय से लोगों की सेवा कर रही है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमूल दूध कंपनी कहां की कंपनी है इसका मालिक कौन है और यह क्या-क्या निर्माण करती है और इसकी शुरुआत कैसे हुई|

यदि आपके मन में यह सवाल है तो आपके इन सभी सवालों का जवाब आज के इस ब्लॉग में हम देने वाले हैं तो शुरू से लेकर अंत तक इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें |

Amul का मालिक कौन है? (Who is the owner of Amul?)

अमूल कंपनी क्या करें मालिक की बात करें तो इस कंपनी की शुरुआत 14 दिसंबर 1946 को गुजरात के आनंद शहर में की गई थी इस कंपनी को शुरुआत करने के लिए दो व्यक्ति डॉ.वर्गीस कुरियन जिन्हें मिल्क मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है और त्रिभुवनदास किसीभाई पटेल ने मिलकर की थी|

डॉ. वर्गीस कुरियन की अगर बात करें तो इनका जन्म 26 नवंबर 1921 को केरल के कालीकट (अब कोझीकोड) मैं एक ही परिवार में हुआ था | इन्होंने Mechanical Engineer की पढ़ाई की है जिन्होंने दूध क्रांति में एक नए भारत को जन्म दिया है|

अमूल कंपनी के बारे में (About Amul)

स्थापना 26 नवंबर 1921
मुख्यालय आनंद, गुजरात
मालिक वर्गीस कुरियन
सीईओ आर. ऐस. सोढ़ी
मूल कंपनी Amul
उत्पाद डेरी प्रोडक्ट्स
वेबसाइट amul.com

कैसे हुई Amul की शुरुआत? (How did Amul start?)

अमूल कंपनी की शुरुआत डॉ.वर्गीस कुरियन और त्रिभुवनदास पटेल ने 14 December 1946 को गुजरात के आनंद शहर में रक्खी थी, इन्होंने अमूल कंपनी की शुरुआत भारतीय किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और भारत में दूध संबंधित दुविधा को दूर करने के लिए की थी|

एक समय ऐसा था जब भारत में दूध की कमी आ गई थी लेकिन अमूल कंपनी आने के बाद भारत में दूध की पूरी तरीके से कमी को कम किया गया है|
4 जनवरी 1946 में गुजरात में मीटिंग विचार किया गया कि हमको गाँवों में दुग्ध उत्पादन केंद्र बनाने चाहिए।

वर्गीस कुरियन जोकि अमूल दूध के मालिक है वह अपनी जिंदगी को अपनी तरीके से जीते हैं वह हमेशा लोगों की सहायता करने में आगे रहते हैं|

यही कारण है कि उनके जन्मदिन को “राष्ट्रीय दूध दिवस (National Milk Day)” के रूप में मनाया जाता है साथ ही उन्हें मिल्क मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है |

Amul Company किस तरह से काम करती है? (How does Amul Company work?)

अमूल कंपनी कि अगर कार्यविधि की बात करें तो यह कंपनी हर रोज 11 से भी अधिक गांव से दूध को इकट्ठा कर दी है यह कंपनी लगभग 70 लाख से अधिक दूध हर रोज इकट्ठा करती है |

इसके बाद यह दूध गांव की छोटी संस्थाओं में इकट्ठा किया जाता है इसके बाद सभी छोटे गांव में इकट्ठा किया गए दूध को जिले की डेरी में भेज दिया जाता है|

जहां पर इसे उचित तापमान पर रखा जाता है साथ ही इसे बचाने के लिए इसमें उचित रासायनिक पदार्थ डाले जाते हैं,फिर तीसरे चरण में वह दूध फेडरेशन तक पहुँचता था।

अमूल क्या-क्या बनती है? (What is Amul made of?)

अमूल के प्रमुख उत्पाद हैं- दूध, दूध का पाउडर, मक्खन, घी, चीज़,पनीर, दही, चॉकलेट, श्रीखण्ड, आइसक्रीम, गुलाब जामुन, न्यूट्रामूल आदि।

FAQ

Q: अमूल कंपनी कहां की है?

Ans: अमूल कंपनी आणंद, गुजरात की है।

Q: अमूल कंपनी कहाँ स्थित है?

Ans: अमूल कंपनी आणंद, गुजरात में स्थित है।

read more…

Leave a Comment