Google का मालिक और CEO कौन है? गूगल कहाँ की कंपनी है। (Who is the owner and CEO of Google? Where is Google a company?)
Google का मालिक कौन है? (Who owner Google?)
गूगल कंपनी के बारे में (About Google)
स्थापना | 4 September 1998 |
मुख्यालय | कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स |
मालिक | लैरी पेज और सर्गे ब्रिन |
सीईओ | सुन्दर पिचाई |
मूल कंपनी | Alphabet Inc |
उत्पाद | सर्च इंजन |
वेबसाइट | google.com |
Google का CEO कौन है? (Who is the CEO of Google?)
आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल एक बार की कंपनी जरूर है लेकिन गूगल को चलाने में और गूगल को मैनेज करने में भारत के व्यक्तियों का भी बड़ा रोल रहा है |
गूगल के सीईओ भारतीय मूल के व्यक्ति (सुन्दर पिचाई) Sundar Pichai है, सुंदर पिचाई में गूगल को साल 2015 में ज्वाइन किया था तब से लेकर अब तक सुंदर पिचाई गूगल की टीम के साथ जुड़े हुए हैं |
कैसे हुई Google की शुरुआत? (How did Google start?)
गूगल की शुरुआत एक बड़ी अनोखे तरीके से हुई थी हालांकि है एक शुरुआत छोटी थी, हालांकि इसके बनाने वाले ने भी कभी नहीं सोचा था कि यह एक वर्ल्ड वाइड सर्च इंजन के रूप में मिल जाएगा यह एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ था|
साल 27 सितंबर 1948 को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट ने एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसका नाम उन्होंने गूगल रखा क्योंकि 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है।
और वह 2 स्टूडेंट Larry Page और Sergey Brin है जो गूगल के मालिक भी है, जिन्होंने लगातार गूगल में बदलाव करते रहे और वर्तमान में वर्ल्ड का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर लगभग हर रोज बिलियन में सर्च आते हैं. वर्तमान में गूगल 100 से भी अधिक भाषाओं में मौजूद है|
गूगल का डाटा (Data) सेंटर कहां हैं? (Where are Google Data Centers?)
गूगल के अगर डाटा सेंटर की बात करें तो गूगल का डाटा सेंटर कई जगहों पर मौजूद है ,संयुक्त राष्ट्र अमेरिका मैं गूगल के नो डाटा सेंटर मौजूद है |
इसके अलावा एशिया में गूगल के 2 डाटा सेंटर है इसके अलावा यूरोप में गूगल के चार डाटा सेंटर है साल 2013 में गूगल ने घोषणा की कि हांगकांग में भी गूगल का एक डाटा सेंटर होगा |
Google ने कौन कौनसी कंपनी खरीदी हुई हैं? (Which companies have been bought by Google?)
- A – Alphabet / Android / AdSense / Analytics / Ara / AdMob / Alerts
- B – Blogger / Boston Dynamics / Books
- C – Calico / Cardboard / Capital
- D – Drive / DeepMind / Design / DoubleClick
- E – Earth / Express
- F – Fiber / Fi / Flights / FeedBurner / Firebase / Finance
- G – Google / Gmail / Glass / Groups
- H – Hangouts
- I – Images / Ingress / Inbox / Invite Media
- J – Jump
- K – Keep
- L – Life Sciences / Local / Loon
- M – Maps / My Business / Makani
- N – Nest / News / Nexus / Now
- O – Offers
- P – Plus / Play / Photos / Picasa / Pixate / Patents
- Q – (Nexus) Q
- R – Refine / reCaptcha
- S – Search / Shopping / SageTV /Stackdriver / Skybox / Skia / Scholar
- T – Translate / Tango
- U – N/A
- V – Voice / Ventures / VirusTotal / Video
- W – Wallet / Wing
- X – X Labs
- Y – YouTube
- Z – Project Z / Zagat
Google से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।
Q: Google का मालिक कौन है?
Ans: Google के मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) हैं।
Q: गूगल की स्थापना कब हुई?
Ans: गूगल की स्थापना 4 September 1998 को अमेरिका में हुई।
Q: Google का सीईओ कौन है?
Ans: Google के सीईओ सुन्दर पिचाई हैं।
Q: Google कहाँ की कंपनी है?
Ans: गूगल अमेरिका की कंपनी है जो इसके राज्य कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। Google अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जोकि 200 से ज्यादा देशों में अपना बिज़नेस करती है।
Q: गूगल का पूरा नाम क्या है?
Ans: गूगल का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है।
Q: Google की एक दिन की कमाई कितनी है?
Ans: Google की एक दिन की कमाई लगभग 10 करोड़ से ज्यादा है।
read more….
- सबसे अच्छी Web Hosting 2023 में?
- Instagram Reels kaise Download kare?
- Affiliate Marketing क्या है
- Fake Number Se Call Kaise Kare
- Pan Card ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- मोबाइल नंबर की लोकेशन कैसे पता करें
- Best Photo Editing Apps 2023
- वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला App डाउनलोड करें
- Ads देखकर पैसे कमाने वाला APP 2023