Google का मालिक और CEO कौन है? गूगल कहाँ की कंपनी है।

Google का मालिक और CEO कौन है? गूगल कहाँ की कंपनी है। (Who is the owner and CEO of Google? Where is Google a company?)

 हर किसी व्यक्ति ने गूगल का नाम जरूर सुना होगा , यदि कोई व्यक्ति यह बोलता है कि वह गूगल का नाम कभी नहीं सुना तो समझ लीजिए कि वह व्यक्ति या तो सन 1980 पहले पैदा हुआ है, या फिर वह मंदबुद्धि, या फिर इस गोले का नहीं है. आप सभी ने गूगल का नाम सुना होगा |
गूगल विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक मानी जाती है| लेकिन आपके मन में भी बहुत बार सवाल चलता रहता होगा कि गूगल की शुरुआत कैसे हुई गूगल का मालिक कौन है गूगल कितने पैसे कमाता है गूगल कहां की कंपनी है गूगल का सीईओ कौन है और गूगल कैसे चलता है और क्या कार्य करता है .
यह सवाल आपके मन में चलते रहते होंगे लेकिन आप इन सभी सवालों का जवाब आज के blog में हम पूरी तरीके से देने वाले हैं तो आप निश्चिंत रहकर यह ब्लॉक शुरू से लेकर अंत तक पढ़े|

Google का मालिक कौन है? (Who owner Google?)

 चलिए आपको बताते हैं कि गूगल का मालिक कौन है गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1948 को मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स मैं रहने वाले दो व्यक्ति लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) ने मिलकर की थी|
इसके बाद गूगल को पूरी तरीके से लोन साल 2004 में किया गया था इसके बाद साल 2015 में गूगल ने अपनी एक पैरंट कंपनी, Alphabet Inc., बनाई और अपने सारे प्रॉजेक्ट्स उसके अंडर ला दिए।
इसे आप समझ सकते हैं कि गूगल का कोई एक मालिक नहीं है गूगल के अंदर कई शेरहोल्डर्स मौजूद है जो अपनी साझेदारी आ गूगल के अंदर रखते हैं|

गूगल कंपनी के बारे में (About Google)

स्थापना 4 September 1998
मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स
मालिक लैरी पेज और सर्गे ब्रिन
सीईओ सुन्दर पिचाई
मूल कंपनी Alphabet Inc
उत्पाद सर्च इंजन
वेबसाइट google.com

Google का CEO कौन है? (Who is the CEO of Google?)

आपको जानकर हैरानी होगी कि गूगल एक बार की कंपनी जरूर है लेकिन गूगल को चलाने में और गूगल को मैनेज करने में भारत के व्यक्तियों का भी बड़ा रोल रहा है |

गूगल के सीईओ भारतीय मूल के व्यक्ति (सुन्दर पिचाई) Sundar Pichai है, सुंदर पिचाई में गूगल को साल 2015 में ज्वाइन किया था तब से लेकर अब तक सुंदर पिचाई गूगल की टीम के साथ जुड़े हुए हैं |

कैसे हुई Google की शुरुआत? (How did Google start?)

गूगल की शुरुआत एक बड़ी अनोखे तरीके से हुई थी हालांकि है एक शुरुआत छोटी थी, हालांकि इसके बनाने वाले ने भी कभी नहीं सोचा था कि यह एक वर्ल्ड वाइड सर्च इंजन के रूप में मिल जाएगा यह एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ था|

साल 27 सितंबर 1948 को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं पढ़ने वाले 2 स्टूडेंट ने एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की जिसका नाम उन्होंने गूगल रखा क्योंकि 10100 या googol के लिए कॉमन स्पेलिंग है और ये हमारे लार्ज स्केल सर्च इंजन बनाने के लिए लक्ष्य पर फिट बैठता है।

और वह 2 स्टूडेंट Larry Page और Sergey Brin है जो गूगल के मालिक भी है, जिन्होंने लगातार गूगल में बदलाव करते रहे और वर्तमान में वर्ल्ड का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जिस पर लगभग हर रोज बिलियन में सर्च आते हैं. वर्तमान में गूगल 100 से भी अधिक भाषाओं में मौजूद है|

गूगल का डाटा (Data) सेंटर कहां हैं? (Where are Google Data Centers?)

गूगल के अगर डाटा सेंटर की बात करें तो गूगल का डाटा सेंटर कई जगहों पर मौजूद है ,संयुक्त राष्ट्र अमेरिका मैं गूगल के नो डाटा सेंटर मौजूद है |

इसके अलावा एशिया में गूगल के 2 डाटा सेंटर है इसके अलावा यूरोप में गूगल के चार डाटा सेंटर है साल 2013 में गूगल ने घोषणा की कि हांगकांग में भी गूगल का एक डाटा सेंटर होगा |

Google ने कौन कौनसी कंपनी खरीदी हुई हैं? (Which companies have been bought by Google?)

  1. A – Alphabet / Android / AdSense / Analytics / Ara / AdMob / Alerts
  2. B – Blogger / Boston Dynamics / Books
  3. C – Calico / Cardboard / Capital
  4. D – Drive / DeepMind / Design / DoubleClick
  5. E – Earth / Express
  6. F – Fiber / Fi / Flights / FeedBurner / Firebase / Finance
  7. G – Google / Gmail / Glass / Groups
  8. H – Hangouts
  9. I – Images / Ingress / Inbox / Invite Media
  10. J – Jump
  11. K – Keep
  12. L – Life Sciences / Local / Loon
  13. M – Maps / My Business / Makani
  14. N – Nest / News / Nexus / Now
  15. O – Offers
  16. P – Plus / Play / Photos / Picasa / Pixate / Patents
  17. Q – (Nexus) Q
  18. R – Refine / reCaptcha
  19. S – Search / Shopping / SageTV /Stackdriver / Skybox / Skia / Scholar
  20. T – Translate / Tango
  21. U – N/A
  22. V – Voice / Ventures / VirusTotal / Video
  23. W – Wallet / Wing
  24. X – X Labs
  25. Y – YouTube
  26. Z – Project Z / Zagat

Google से जुड़े हुए कुछ सवाल जवाब।

Q: Google का मालिक कौन है?

Ans: Google के मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सर्गे ब्रिन (Sergey Brin) हैं।

Q: गूगल की स्थापना कब हुई?

Ans: गूगल की स्थापना 4 September 1998 को अमेरिका में हुई।

Q: Google का सीईओ कौन है?

Ans: Google के सीईओ सुन्दर पिचाई हैं।

Q: Google कहाँ की कंपनी है?

Ans: गूगल अमेरिका की कंपनी है जो इसके राज्य कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। Google अमेरिका की एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जोकि 200 से ज्यादा देशों में अपना बिज़नेस करती है।

Q: गूगल का पूरा नाम क्या है?

Ans: गूगल का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है।

Q: Google की एक दिन की कमाई कितनी है?

Ans: Google की एक दिन की कमाई लगभग 10 करोड़ से ज्यादा है।

read more….

Leave a Comment