Jio ka number kaise nikale | जिओ नंबर चेक कोड 2023

Jio ka number kaise nikale | जिओ नंबर चेक कोड 2023

Jio ka number kaise nikale यह सर्च करते-करते हमारे ब्लॉग पर आए हैं तो आज इस ग्रुप में हम आपको जिओ सिम के नंबर निकालना बताएंगे किसी भी सिम का नंबर निकालना बहुत आसान होता है|

उसके लिए बस आपको तरीका पता होना चाहिए कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने खुद के नंबर की जरूरत पड़ती है लेकिन हमें अपना नंबर पता नहीं होता है|

इसलिए हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तब हम इंटरनेट पर जगह-जगह पर जाकर कई तरीके ढूंढते हैं लेकिन वह काम नहीं करते हैं|

आज किस blog में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप आसानी से बिल्कुल अपने जिओ की सिम के नंबर को आसानी से निकाल सकते हैं |

jio ka number kaise nikale

हमें कई बार किसी दूसरे व्यक्ति को अपने नंबर देने के लिए खुद के नंबर की जरूरत पड़ती है, इसके अलावा कोई फॉर्म भरने, रिचार्ज करवाने, ओटीपी लेने और भी कई जगह पर हमें खुद के नंबर की जरूरत पड़ती है ऐसी परिस्थितियों में आप अपने नंबर निकालने के लिए USSD code की मदद से अपना खुद का नंबर निकाल सकते |

जिओ सिम का नंबर कैसे निकले – Jio Ka Number Kaise Nikale

सभी सिम का नंबर निकालने की प्रक्रिया अलग-अलग होती है जियो सिम का नंबर निकालने की प्रक्रिया भी बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल से किसी दूसरे के मोबाइल पर कॉल करना है ताकि आपका नंबर उसके पास शो हो जाए|

अब आप कहेंगे यह भाई हम इतने भी पागल नहीं है हमने यह करके देख लिया लेकिन हमारे पास बैलेंस नहीं है तो इसका भी उपचार हम बताने वाले हैं आप बिल्कुल निश्चिंत रहिए|

आपको मैं नीचे ऐसे कोड बताने वाला हूं इसकी मदद से आप आसानी से अपने खुद के फोन में खुद के मोबाइल नंबर को निकाल सकते हैं|

1299 पर कॉल करके

यदि आपके पास जिओ की सिम है तो आप 1299 पर कॉल करके अपने s.m.s. के माध्यम से अपने जिओ नंबर की एक्सपायरी डेट, बैलेंस आदि दिखाई देता है जिससे आपका नंबर भी उसने शो हो जाएगा |

जब आप 1299 नंबर पर कॉल करेंगे वह कुछ समय बाद ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा और आपको एक मैसेज पर आप होगा जिसमें यह सभी जानकारी लिखी होगी |

Jio ka number kaise nikale USSD code

USSD Code की की मदद से भी आप अपने जिओ सिम का नंबर जान सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में code *1# या फिर *580# डायल करें|

इसके कुछ समय बाद ही आपको अपनी स्क्रीन पर आपके नंबर शो हो जाएंगे इसके लिए आपकी मोबाइल सिम में कोई भी रिचार्ज होने की आवश्यकता नहीं है |

MyJio App से

यदि आपने अपने मोबाइल में My Jio App इनस्टॉल करके रखा है और आप अपना मोबाइल नंबर भूल गए है तो अपने My Jio App के डैशबोर्ड में अपना मोबाइल देख सकते है।

Jio ka number kaise nikale 

ओ मेरे प्यारे दोस्तों आज किस ब्लॉक में हमने आपको जिओ सिम के नंबर निकालना बताया है, हमें उम्मीद है कि आप बिल्कुल आसानी से अपने मोबाइल सिम में अपने मोबाइल नंबर को निकाल सकेंगे, यदि आपको फिर भी समस्या आ रही है तो आप जिओ कस्टमर केयर 198 पर कॉल करके भी अपना मोबाइल नंबर जान सकते हैं|

read more…

Leave a Comment