SEO क्या है और Search Engine Optimization कैसे करते हैं? (SEO Guide In Hindi) | What is SEO in Hindi
यदि आप ब्लॉगिंग से जुड़े हुए हैं तो आप SEO के बारे में तो भली-भांति जानते होंगे, यदि आप पैसों के बारे में पूरी तरीके से जानते हैं, तो आपके ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के चांस उतने ही अधिक बढ़ जाते हैं|
यदि आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं जब ब्लॉगिंग करते हैं तो आपको SEO के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां रहना बहुत ही जरूरी है, यदि आप SEO के बारे में नहीं जानते हैं|
तो आज ब्लॉक में हम आपको ऐसी से जुड़ी सभी जानकारियां देने वाले हैं ताकि आप इसे अच्छी तरीके से समझ सके साथ ही आपको कुछ ऐसे कारण भी बताने वाले हैं जिससे आप अपनी SITE के SEO को इंप्रूव कर सकते हैं|
SEO क्या है?
SEO की फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का है, जिसका उपयोग कर आप अपने ब्लॉगिंग चैनल को रैंक करवा सकते हैं,SEO ब्लॉगिंग की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होता है |
यदि आप अपने ब्लॉगिंग में सक्सेज होना चाहते हैं तो SEO की तरफ आपको अधिक ध्यान देना पड़ता है|
1. Keyword Research करें
Keyword Research एस यू का एक महत्वपूर्ण और पहला भाग होता है यदि आप एक अच्छा Keyword Research करते हैं और आप एक अच्छे कीवर्ड पर काम करते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट के रैंक होने के उतने ही अधिक चार्ज बढ़ जाते हैं|
इसलिए जब भी आप अपने वर्डप्रेस में कोई भी पोस्ट लिखें तो उससे पहले आपको अच्छी तरीके से कीवर्ड रिसर्च करनी चाहिए, कीवर्ड रिसर्चइन के दौरान आपको हाई वॉल्यूम, हाई ट्रेफिक, हाई CPC कीवर्ड पर ,काम करना चाहिए|
यदि आप कीवर्ड रिसर्च करने की वेबसाइट ढूंढ रहे हैं तो कीवर्ड रिसर्च इन के कई टूल मौजूद है यह FREE और PAID होते हैं|
कीवर्ड रिसर्च के लिए आप कई प्रकार के keyword research tools का उपयोग कर सकते हैं जैसे:
- Google Keyword Planner
- Semrush
- Ahref
- Ubersuggest आदि
2. अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज करें
यदि आप एक अच्छा कंटेंट लिखते हैं तो आप की वेबसाइट चाहे कितनी ही नई हो आपका ब्लॉग जरूर रैंक करेगा इसलिए आपको अच्छे वर्ल्ड और अच्छी तरीके से पोस्ट को लिखना जरूरी होता है |
इसके लिए आपको हेडिंग टैग, हाई वॉल्यूम कीवर्ड, लैंग्वेज, ग्रामर का अधिक ध्यान रखना होता है साथ ही आपको अच्छा टाइटल डालना भी जरूरी होता है|
आप अपने content में keyword placement कुछ इस तरीके से कर सकते हैं:
- टाइटल में कीवर्ड्स जरूर डालें
- कंटेंट के अंदर Headings में कीवर्ड्स का उपयोग करें
- मेटा डिस्क्रिप्शन में keywords का उपयोग करें
- पूरे आर्टिकल में आपको कीवर्ड्स का natural तरीके से प्लेसमेंट करना है।
3. वेबसाइट के स्ट्रक्चर को ऑप्टिमाइज करें
जब भी आप गूगल पर कोई वेबसाइट बनाते हैं तो उस वेबसाइट का स्ट्रक्चर डाटा अच्छा होना चाहिए ताकि गूगल आपकी वेबसाइट को समझ सके यदि आपका साइड का स्ट्रक्चर डाटा अच्छा होगा तो वह सर्च इंजन में आसानी से आपका कंटेंट को RANK कराने में मदद करता है |
साथ ही गूगल आपकी साइट को समय-समय पर विजिट भी करता रहता है जिससे आपकी पोस्ट लगातार जल्दी इंडेक्स हो जाती है|
- Hierarchical structure का उपयोग करें:
- URL structure:
- Sitemap का उपयोग करें:
- Breadcrumb navigation:
यदि आप इन चीजों का अपनी वेबसाइट में उपयोग करते हैं तो आपकी साइड के स्ट्रक्चर डाटा को आप बेहतरीन बना सकते हैं|
4. हाई क्वालिटी बैकलिंक्स बनाएं
वैसे तो गूगल की नजर में बैकलिंक्स कि कोई महत्व नहीं होता है, लेकिन फिर भी आपकी साइट पर हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक्स मिलती है, तो आपको एक अच्छा ट्रैफिक और आपकी ब्लॉग पोस्ट को एक अच्छी रैंक मिलने में कामयाब होती है|
इसलिए आप हमेशा हाई अथॉरिटी वेबसाइट से बैकलिंक बनाने का प्रयास करें. लेकिन आप यदि नए ब्लॉगर हैं तो आपको बैकलिंक्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना है आपको सिर्फ हाई क्वालिटी कंटेंट पर ही ध्यान देना है|
5. Images को ऑप्टिमाइज करें
आप जब भी वेबसाइट पर इमेज अपलोड करते हैं तो आप सबसे बड़ी यह गलती करते हैं कि आप बहुत अधिक है साइज की इमेज अपनी वेबसाइट में अपलोड कर देते हैं जिससे साइड का लोड भर जाता है जिससे यूजर एक्सपीरियंस खराब होता है|
आपको हमेशा इमेज ऑप्टिमाइजेशन पर अधिक ध्यान देना है आपको हमेशा अपनी इमेज में अल्ट टैग, डिस्क्रिप्शन, कैप्शन, का प्रयोग करना है साथ ही हो सके तो आप इमेज फॉरमैट WABP का ही प्रयोग करें|
6. सोशल मीडिया का उपयोग करें
यदि आप एक ब्लॉग रहे तो आप अपनी पोस्ट को लिखने के बाद सबसे पहला कार्य सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को शेयर करना है जिससे आप वहां से ट्रैफिक भी पा सकते हैं |
साथ ही आप सोशल मीडिया के जरिए गूगल तक अपनी पोस्ट को कॉल करने के लिए भेजी सकते हैं, यदि आपकी पोस्ट गूगल में जल्दी से इंडेक्स नहीं होती है तो सबसे पहला कार्य आप अपनी पोस्ट को जितने भी सोशल मीडिया अकाउंट है उन पर शेयर करें ताकि वह किसी न किसी जरिया गूगल तक पहुंच जाए|
7. Schema Markup का उपयोग करें
आपको अपने ब्लॉग में हमेशा Schema Markup का उपयोग करना चाहिए इससे गूगल आप की वेबसाइट को अच्छी तरीके से समझ सकता है कि यह वेबसाइट किस कारण बनी हुई है |
किस चीज के ऊपर यह कंटेंट लिखते हैं, गूगल को अपनी वेबसाइट को अधिक जानकारी देने के लिए आपको Schema Markup का उपयोग करना चाहिए |
यदि आप वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो इसके लिए आप RANK MATH ,YOSTSEO,ALL IN ONE SEO का प्रयोग कर सकते हैं|
8. अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं
आप को सबसे महत्वपूर्ण ध्यान अपनी वेबसाइट के यूजर फ्रेंडली होने पर अधिक ध्यान देना है आपकी वेबसाइट हमेशा मोबाइल यूजर्स के लिए फ्रेंडली होना चाहिए|
क्योंकि अधिक विजिटर मोबाइल के जरिए ही आते हैं यदि आप अपनी वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाते हैं तो आपके ब्लॉग पर यूजर एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहेगा जिससे यूजर आप की वेबसाइट पर अधिक समय तक रुकेगा|
9. Local SEO के लिए वेबसाइट को optimize करें
- आपको अपने लोकल एरिया, शहर, राज्य का नाम अपनी वेबसाइट में उपयोग करना चाहिए।
- आप इसे title, meta description, heading आदि में जरूर शामिल करें।
- Local business listing sites जैसे Google My Business आदि का उपयोग करना चाहिए।
10. Voice search के लिए Optimize करें
पहले के समय में यूजर टाइपिंग करके किसी चीज को सर्च करता था लेकिन आजकल एडवांस ऑप्शन आ गए हैं जिससे यूजर हमेशा वॉइस टाइपिंग के जरिए ही चीजों को सर्च कर लेता है और यह फीचर सभी जगह धीरे-धीरे आने लगे हैं इसके लिए आपको कई चीजों पर ध्यान देना चाहिए जिससे जैसे ही आप कुछ बोले तो वही सच में आपका कंटेंट है|
- अपनी कंटेनर में long-tail कीवर्ड्स का उपयोग करें।
- ऐसे sentance का उपयोग करें जिन्हें लोग बोलकर सर्च करते हैं।
- साधारण बोलचाल वाली भाषा में कंटेंट लिखें।
- वॉइस असिस्टेंट में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में आप आर्टिकल लिख सकते हैं।
11. अपनी वेबसाइट को अपडेट रखें
यदि आपको ब्लॉगिंग में लगातार ट्रैफिक लाना है तो आपको अपनी वेबसाइट पर हमेशा अपडेट रहना होगा आपको लगातार अपनी वेबसाइट पर पोस्ट डालनी होगी चाहे ट्रैफिक आए या ना आए |
लेकिन आप अपनी वेबसाइट पर लगातार कंटेंट पोस्ट करते रहेंगे जिससे आपकी वेबसाइट पर रेगुलेरिटी बनी रहेगी जिससे गूगल की नजर में आपकी वेबसाइट बेहतरीन वेबसाइट बन जाएगी जिससे आपकी पोस्ट गूगल धीरे-धीरे रैंक करवाने लगेगा |
12. लगातार performance को मॉनिटर करते रहें
आपको अपनी वेबसाइट को हमेशा मॉनिटरिंग करती रहनी चाहिए आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस को आप हमेशा नजर बनाए रखें इसमें महत्वपूर्ण चीज है आप इसके लिए कई टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, वेबसाइट मॉनिटरिंग में आप वेबसाइट स्पीड ट्रैफिक ,कीवर्ड, सर्च वॉल्यूम, रिस्पांस और भी कई चीजों को मॉनिटर कर सकते हैं|
तो आज ब्लॉक में हमने आपको SEO यानी कि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको देने की कोशिश की है हमें उम्मीद है कि आपको यह BLOG जरूर पसंद आएगा यदि आपको यह BLOG पसंद आता है तो आप इन सभी कारणों को अपने ब्लॉग में अप्लाई करें|
READ MORE…