ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 2023 में | How to earn money from blog in 2023

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 2023 में | How to earn money from blog in 2023

आज के समय में ब्लॉगिंग और ऑनलाइन माध्यम से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं, और इससे पैसा कमाना बहुत आसान है हालांकि इसके लिए आपको कुछ समय और मेहनत की आवश्यकता पड़ती है|

लेकिन आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं अपना एक BLOG स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप सोच रहे होंगे कि ब्लॉगिंग के जरिए पैसे कैसे कमाते हैं |

आज किस ब्लॉक में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं इसके माध्यम से आप BLOG के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?

ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमाने के बहुत से माध्यम हैं जिनका उपयोग कर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास एक ब्लॉगिंग वेबसाइट होनी चाहिए|

साथ ही आप इस पर रेगुलर रूप से कार्य भी करते रहेंगे चाहिए साथ ही इस पर अच्छा ट्रैफिक में होना चाहिए|

 ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अब आप हम से पूछेंगे कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं इसका कोई भी निश्चित जवाब नहीं है आप ब्लॉगिंग से कितना भी पैसा कमा सकते हैं यह आप की मेहनत और किस्मत पर निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है|

आपके ब्लॉग पर जितना अधिक ट्रैफिक आएगा आपकी कमाई अधिक होने के उतने ही अधिक चांस होते हैं साथ ही आप किस कंट्री के लिए ब्लॉग लिख रहे हैं यह भी डिपेंड करता है|

1.  Adsense के विज्ञापन से पैसे कमायें

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का सबसे पहला तरीका Adsense है, Adsense के माध्यम से ही हजारों ब्लॉगर पैसा कमाते हैं, आप जब मेरी वेबसाइट पर यह ब्लॉक कर रहे हैं|

तो आपको ADSदिख रहे होंगे यह एक गूगल की ही है , यदि आप भी अपनी वेबसाइट को गूगल से मोनेटाइज करते हैं तो आपकी वेबसाइट पर भी ऐड लग जाएंगे, जिससे आपको कमाई शुरु हो जाएगी |

2. Ezoic के विज्ञापन से

Ezoic के बेहतरीन Ad नेटवर्क है ,Ezoic गूगल का ही ऐड पाटनर है, यदि आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप Ezoic का इस्तेमाल कर अपनी वेबसाइट पर ऐड लगा सकते हैं |

साथ ही कमाई भी कर सकते हैं यह गूगल ऐडसेंस का अल्टरनेटिव भी है . इस ऐड नेटवर्क की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि यह $20 को भी आसानी से विड्रोल करने का ऑप्शन देता है |

3.  Direct Ads से पैसे कमा सकते हैं

गूगल ऐडसेंस आपको कम पैसे देता है साथ ही आप इसको कंट्रोल भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप यदि किसी भी डायरेक्ट कंपनी से संपर्क कर डायरेक्ट एड्स लगाते हैं, तो आप इससे अधिक कमाई कर सकते हैं|

इसके लिए आपको कोई भी कंपनी ढूंढनी होगी जो आपकी वेबसाइट पर ऐड लगाने के लिए तैयार हो जाए, हालांकि यह बहुत मुश्किल काम होता है क्योंकि आपको सामने वाले को विश्वास दिलाना होता है कि इससे आपको फायदा होगा|

4. Sponsorship से पैसे कमायें

यदि आप किसी एक चीज पर कार्य कर रहे हैं जिससे आपकी ऑडियंस आपके साथ जुड़ चुकी है तो आप स्पॉन्सरशिप के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

बहुत सी स्पॉन्सर कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप करने के लिए ऑफर देती है यदि आप उनके एडवर्टाइजमेंट का प्रमोशन करते हैं तो आपको वह अच्छा पैसा दे सकती है|

Sponsorship पाने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए:

  • अपने ब्लॉग में Contact us / Sponsor page जरुर लगाना चाहिए ताकि लोग आपसे contact कर सकें।
  • बढ़िया quality content publish करें।
  • अपने blog niche से related brands को सर्च कर उनसे sponsorship के लिए contact कर सकते हैं।
  • अगर आपके social media पर भी अच्छे followers हैं तो इस बारे में भी company को बताएं और उसने प्रोडक्ट को social media पर भी promote कर सकते हैं।

5. Backlink / Link Placement से पैसे कमायें

यदि आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर किसी दूसरी वेबसाइट का लिंक देते हैं, तो उसे backlink कहते हैं, यह बैकलिंक्स दूसरी वेबसाइट के लिए काफी उपयोगी होती है क्योंकि उससे उस वेबसाइट की अथॉरिटी काफी अच्छी होती है |

इसलिए बहुत से ब्लॉगर हाई अथॉरिटी बैकलिंक लेने के लिए आपके पास जरूर आते होंगे, आप उसकी वेबसाइट का लिंक अपनी वेबसाइट में देकर उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

6. Paid Review लिखकर पैसे कमायें

“Paid Review” जरूर एक गलत चीज है लेकिन यह किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस के लिए काफी उपयोगी करती है इसलिए बहुत से प्रोडक्ट आपके पास बढ़ती है|

इसलिए बहुत से ब्रांड ब्लॉगर वेबसाइट के पास कांटेक्ट करती है, ताकि वह उनके प्रोडक्ट का पॉजिटिव रिव्यू लिख सके, इसके लिए वह उन्हें अच्छा खासा पैसा देती है|

7. Affiliate Marketing करें

Affiliate Marketing के बारे में तो आपने सुना ही होगा यदि नहीं सुना है तो आपको बता दूं,Affiliate Marketing के जरिए भी आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं|

Affiliate Marketing में आप यदि किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करते हैं, और आपके लिंक के द्वारा यदि कोई भी व्यक्ति सामान खरीदना है तो उसका कुछ प्रतिशत आपको कंपनी वाले देते हैं |

8. Link Shortner से पैसे बना सकते हैं

9. खुद का eBook बेचकर पैसे कमायें

10. खुद का प्रोडक्ट बेच सकते हैं

11. खुद का Online Course बना कर कमाई कर सकते हैं

12. फ्रीलांसिंग सर्विस शुरू कर सकते हैं

13. आपका ब्लॉग आपको नौकरी भी दिला सकता है

14. ब्लॉग पर डोनेशन ले सकते हैं

15. ब्लॉग को बेचकर पैसे कमा सकते हैं

READ MORE…

Leave a Comment