वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये? WordPress Blog Kaise Banaye 2023
यदि आप अपनी कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं,लेकिन आप इसके बारे में कोई भी उचित जानकारी नहीं रखते, ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास दो सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म होते हैं एक तो ब्लॉगर दूसरा वर्ल्ड प्रेस.
लेकिन आपको मैं पूरी तरीके से वर्डप्रेस के बारे में राय देना चाहूंगा क्योंकि वर्डप्रेस सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म होता है जहां पर आप एडवांस तरीके से ब्लॉगिंग कर सकते हैं |
ब्लॉगर पर आप ब्लॉगिंग तो कर सकते हैं लेकिन वहां पर आपको पूरी तरीके से एडवांस फीचर नहीं मिलते हैं जिसके कारण आपको मैनुअली कार्य करने पड़ते हैं|
लेकिन आपको ब्लॉगर के ऊपर कई प्रकार के प्लगिंस मिल जाते हैं जो आपके कार्य को आसान करते हैं आज के इस ब्लॉग में हम आपको वर्डप्रेस पर बिल्कुल आसान तरीके से वेबसाइट बनाना सिखाने वाले हैं |
इस आर्टिकल के माध्यम से आप कई सारी चीजें सीख पाएंगे जैसे:
- ब्लॉग या वेबसाइट के लिए domain कैसे खरीदें?
- वेब होस्टिंग कैसे और कहाँ से खरीदें?
- Domain और Hosting को आपस में कैसे जोड़े?
- वर्डप्रेस को कैसे इनस्टॉल करें?
- WordPress वेबसाइट में थीम कैसे लगाएं?
वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये?
वर्डप्रेस आपको वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है हालांकि इसमें कुछ इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत पड़ती है या इन्वेस्टमेंट ₹500 से लेकर हजार रुपए तक आसानी से किया जा सकता है इसके लिए आपको एक डोमिन, पोस्टिंग होस्टिंग की जरूरत होती है|
वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए ये 5 steps फॉलो करें:
- Domain Name खरीदें
- अच्छी होस्टिंग कंपनी का चुनाव करें
- डोमेन को होस्टिंग से Connect करें
- वर्डप्रेस इनस्टॉल करें
- एक बढ़िया थीम चुने
1. Domain Name खरीदें
डोमेन नेम तो आप सभी जानते होंगे जैसे मेरी वेबसाइट का नाम EKAADHAR.COM है यह मेरी वेबसाइट का नाम है जिसे डोमेन नेम कहते हैं उसी प्रकार आपको भी अपनी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पसंद अनुसार एक नाम सुना होगा|
इसके बाद आपको COM,.IN,.NET,.ORG डोमेन खरीदना होगा सबसे बेस्ट COM डोमिन होता है , यह जो मैंने आप किसी भी वेबसाइट से खरीद सकते हैं कुछ वेबसाइट हम आपको नीचे दे रहे हैं|
- Namecheap.com
- Namesilo.com
- Godaddy.com
- Dynadot.com
2. अच्छी होस्टिंग कंपनी का चुनाव करें
आपने एक डोमिन ने खरीद लिया, लेकिन आपको अब होस्टिंग खरीदने की भी जरूरत पड़ेगी, अब आप पूछेंगे की होस्टिंग क्या होती है, होस्टिंग वह सर्वर होता है जहां पर आप की वेबसाइट का डेटाबेस होता है |
जहां से आप की वेबसाइट रन करती है, आप जितनी बेहतरीन होस्टिंग खरीदेंगे आपकी वेबसाइट उतनी ही तेज और अच्छी परफॉर्म करेगी |
इसलिए आपको पहली ही बार में अच्छी होस्टिंग खरीदने पर ध्यान देना है. हम आपको नीचे कुछ ऐसी कंपनियां बता रहे हैं जहां से आप अपनी होस्टिंग खरीद सकते हैं|
- Hostinger
- HostGator
- Bluehost
- HostitBro
आपको नीचे तीन तरह के hosting plans दिखाई देंगे जिसमें से किसी एक plan को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार चुने:
- Single Web Hosting
- Premium Web Hosting
- Business Web Hosting
3. डोमेन को होस्टिंग से Connect करें
यदि आप किसी एक ही कंपनी से होस्टिंग और डोमेन खरीदते हैं, तो आपको नेमसर्वर कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन आपके होस्टिंग और डोमिन अलग-अलग कंपनी के होते हैं तो आपको होस्टिंग और डोमेन के नेमसर्वर को कनेक्ट करना होता है|
Hostinger Nameserver:
ns1.dns-parking.comns2.dns-parking.com
Bluehost Nameserver:
ns1.bluehost.comns2.bluehost.com
Hostitbro Nameserver:
dns1.hostitbro.comdns2.hostitbro.com
4. वर्डप्रेस इनस्टॉल करें
डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने के बाद अब अब होश सीपैनल में जाकर वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर ले इसके बाद आप वहां पर यूजर नेम ईमेल आईडी पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट क्रिएट कर लो|
किसी के साथ आपका डेटाबेस भी क्रिएट हो जाएगा अब आप उस दिए गए लॉगइन आईडी पासवर्ड से अपने वर्डप्रेस को इंस्टॉल कर सकते हैं|
5. एक बढ़िया WordPress Theme चुने
वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद आपको एक थीम अपीरियंस में जाकर अच्छी थीम सुननी है ताकि आपकी वेबसाइट को बेहतरीन तरीके से दिखाया जा सके, वर्डप्रेस पर हजारों थीम मौजूद है जिसका उपयोग आप अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं|
Theme select करने के लिए steps follow करें:
- सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर लॉगिन करें
- अब left side में Appearance के अंदर Themes पर click करें
- इसके बाद Add new पर क्लिक करें
- आप Theme का नाम लिखकर सर्च करें
- अपनी पसंद की Theme को चुनकर इंस्टॉल करें और Activate करें
READ MORE…
- घर बैठे Google से पैसे कमाए | Google Se Paise Kaise Kamaye
- Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2023 | How to earn money from Meesho App?
- Affiliate Marketing क्या है | What is Affiliate Marketing and earn money from it?