Top 10 Search Engines Name -10 प्रमुख सर्च इंजन के नाम | All search engine list

Top 10 Search Engines Name -10 प्रमुख सर्च इंजन के नाम | All search engine list

आप जब भी कोई चीज सर्च करते हैं चाहे वह कुछ भी हो तो आप गूगल या यूट्यूब पर ही सर्च करते हैं आपको बता दूं कि गूगल भी यूट्यूब का ही बाहर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल एक सर्च इंजन है, और गूगल के अलावा दुनिया में और भी कई सर्च इंजन है और जो गूगल से भी काफी पुराने पुराने हैं लेकिन गूगल को ही वर्तमान में सबसे अधिक उपयोग में लिया जाता है |

आप भी शायद गूगल को ही अधिक उपयोग में लेते हैं क्योंकि सभी एंड्रॉयड फोन में फिलहाल हम गूगल को ही इंस्टॉल देखते हैं| लेकिन क्या आप जानते हैं कि और कौन-कौन से सर्च इंजन है जो गूगल की ही तरह कार्य करते हैं यदि नहीं जानते हैं|

तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 10 ऐसे सर्च इंजन के बारे में बताने वाले हैं साथ ही इन्हें यूज करने वाली पब्लिक के बारे में भी बताने वाले हैं|

दुनिया के Best Search Engine के नाम और उनके मार्केट शेयर

यदि आप सर्च कर रहे हैं कि दुनिया का सबसे अधिक पॉपुलर और अधिक उपयोग में लिया जाने वाला सर्च इंजन कौन सा है तो आप जिस पर यह सर्च कर रहे हैं |

वही दुनिया का सबसे अधिक पॉपुलर सर्च इंजन है यानी कि आप गूगल पर सर्च कर रहे हैं तो गूगल ही दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल का मार्केट शेयर 91.98% जो की सबसे अधिक है।

Top 10 Search Engine Name in Hindi

  • Google / गूगल
  • Microsoft Bing / माइक्रोसॉफ्ट बिंग
  • Yahoo / याहू
  • Baidu / बाइडू
  • Yandex / यांडेक्स
  • Duck Duck Go / डक डक गो
  • AOL / एओएल
  • Ask / आस्क
  • Ecosia / एकोसिया
  • Internet Archive / इन्टरनेट आर्काइव

Google / गूगल

गूगल विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन है यह लगभग 90% मार्केट पर अपना राज जमाया जाता है गूगल की स्थापना 1998 में की गई थी, तब से लेकर गूगल लगातार प्रचलित होता गया गूगल के अंदर कई बेहतरीन कीचक मौजूद है जो गूगल को बेहतरीन बनाते हैं, गूगल के अंदर हम यूट्यूब, जीमेल, मैप, कैलेंडर,क्रोम और भी कई चीजें देखते हैं यह सभी भाग गूगल का हिस्सा है|

माइक्रोसॉफ्ट बिंग – bing.com

माइक्रोसॉफ्ट बिंग विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है गूगल के बाद में यह दूसरे नंबर पर आता है, हालांकि एक समय ऐसा था जब माइक्रोसॉफ्ट गूगल को टक्कर देते हुए नजर आता था|

लेकिन कुछ समय बाद ही यह गूगल से काफी पीछे छूट गया, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट के सभी लैपटॉप कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट बिंग वेब ब्राउज़र इंस्टॉल होता है लेकिन फिर भी यूजर से अधिक पसंद नहीं करते, यूज़र अधिक गूगल को ही पसंद करते हैं|

याहू – Yahoo.com

याहू – Yahoo.com के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह गूगल से भी काफी पुराना है , और एक समय था कि वह गूगल को भी टक्कर देता था, याहू की स्थापना 1995 में यानी कि गूगल से 3 साल पहले ही हो चुकी थी|

लेकिन आज याहू तीसरे नंबर का सर्च इंजन है एक समय था जब GOOGAL ने याहू को खरीदने के लिए पूरी कोशिश की थी लेकिन याहू अपनी जिद पर पूरी तरह हटा रहा|

बाइडू – Baidu.com

Baidu चौथे नंबर का सबसे बड़ा सर्च इंजन है हालांकि यह लगातार पॉपुलर सिटी की तरफ बढ़ रहा है हालांकि यह चीनी भाषा में है और इसे चीन में ही अधिक उपयोग किया जाता है |

विकिपीडिया के अनुसार इस सर्च इंजन पर हर साल अरबों में सर्च पाते हैं| Baidu सर्च इंजन दुनिया में सभी जगह उपलब्ध है लेकिन यह विशेष रूप से चीन में ही उपयोग किया जाता है|

यैंडेक्स – Yandex.com

Yandex.com यह सर्च इंजन रूस का सर्च इंजन है जहां पर उसके लोग इसे सर्च इंजन के रूप में उपयोग में लेते हैं रूस के पास इस सर्च इंजन के लगभग 65 प्रतिशत यूज़र उपलब्ध है |

हालांकि यह सर्च इंजन रूस के अलावा किसी भी देश में उपयोग में नहीं लिया जाता है हालांकि उपयोग के लिए सभी जगह उपलब्ध है |

डकडकगो – duckduckgo.com

duckduckgo.com यूजर की गोपनीयता का अधिक ध्यान रखता है जिसके कारण जो यूजर अपनी गोपनीयता को लोगों के बीच में नहीं लाना चाहते हैं वह इस सर्च इंजन का उपयोग करते हैं|

यह लोगों की हिस्ट्री लोकेशन किसी भी जगह का ब्यौरा नहीं लेता है, और यह यूजर से किसी भी तरीके की कोई परमिशन नहीं मांगता है इसलिए प्राइवेसी वाले यूजर्स इसे उपयोग करते हैं|

एओएल – aol.com

AOL न्यूयॉर्क स्थित एक अमेरिकी वेब पोर्टल है। 1990 के दशक के मध्य में यह इंटरनेट पर पॉपुलर वेबसाइट में से एक था।

आस्क – Ask.com

Ask .COM भी एक सर्च इंजन है जिसकी शुरुआत 1995 में की गई थी शुरुआत में से Ask Jeeves के नाम से जाना जाता था, जब आप इस सर्च इंजन पर अपने प्रश्न को पूछते हैं तो यह प्रश्न और उत्तर के फॉर्मेट में आपको जवाब देने की कोशिश करता है |

हालांकि यह बहुत कम अपडेटेड रहता है, यदि इसको कोई भी सवाल नहीं मिलता है तो यह गूगल या अन्य सर्च इंजन से रिजल्ट खोज कर आपको देता है |

इकोसिया – ecosia.org

ecosia.org एक सर्च इंजन है हालांकि यह माइक्रोसॉफ्ट BING का ही भाग है, इसकी स्थापना साल 2009 में हुई थी यह एक ऐसा सर्च इंजन है जो पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान करता है और यह पेड़ पौधे अधिक लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करता है|

Internet Archive – archive.org

यदि आप किसी भी वेबसाइट की हिस्ट्री देखना चाहते हैं कि वह वेबसाइट पहले कैसी दिखती थी तो आप archive.org पर जाकर इस वेबसाइट को आसानी से देख सकते हैं, यहां पर आप किसी भी वेबसाइट की विवरण को डालकर उसके किसी भी समय के व्यू को देख सकते हैं|

read more…

Leave a Comment